Saturday, April 26, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरGSEB GUJCET Result 2025 को लेकर बढ़ी चर्चा! परिणाम के इंतजार में...

GSEB GUJCET Result 2025 को लेकर बढ़ी चर्चा! परिणाम के इंतजार में बैठे छात्र जाने काउंसलिंग से प्रवेश तक के संबंध में अहम बात

Date:

Related stories

Gujarat Road Accident: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे की भेंट चढ़ी बस, आधा दर्जन यात्रियों की मौत; कई घायल

Gujarat Road Accident: समुद्र तटीय राज्य गुजरात से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक आणंद जिले से गुजरने वाली अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर एक ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई है।

GSEB GUJCET Result 2025: अप्रैल का महीना छात्रों के लिहाज से बेहद अहम होता है और यही वजह है कि देश में जहां-तहां परीक्षा परिणामों की चर्चा सामान्य तौर पर होती है। एक और परीक्षा परिणाम को लेकर फिलहाच चर्चाएं तेज हैं और छात्र इसके इंतजार में बैठे हैं। यहां बात हो रही है गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) द्वारा आयोजित की गई गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 परीक्षा परिणाम की। GSEB GUJCET Result 2025 की आस में नजर जमाए बैठे छात्र इसके जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। काउंसलिंग से लेकर प्रवेश तक जैसे पहलुओं पर चर्चा जोर पकड़ रही है। तो आइए इन सबके बीच हम आपको जीएसईबी जीयूजेसीईटी रिजल्ट 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट साझा करते हैं।

छात्रों के बीच GSEB GUJCET Result 2025 को लेकर बढ़ी चर्चा!

ऐसी चर्चा जोर पकड़ रही है जिसके इंतजार में छात्र नजर जमाए बैठे हैं। दावा किया जा रहा है कि गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड जल्द ही परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का इंतजार दूर कर सकता है। कहने का आशय ये है कि GSEB GUJCET Result 2025 जल्द जारी किए जा सकते हैं। जो चर्चा है उसके मुताबिक परिणाम जारी होने की समय अप्रैल का आखिरी सप्ताह हो सकता है। फिलहाल गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम को लेकर बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है। ऐसे में छात्र gseb.org वेबसाइट पर डटे रहें, ताकि परीक्षा परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी मिल सके।

यहां जाने काउंसलिंग से लेकर प्रवेश तक के संबंध में सभी अहम बात

कुछ बातें जिनका जानना छात्रों के लिए जरूरी है, वो है काउंसलिंग को लेकर चर्चा। GSEB GUJCET Result 2025 जारी होने के बाद सफल होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इसके बाद काउंसलिंग क्लियर कर छात्रों को इंजीनियरिंग, फार्मेसी और डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश देने की शुरुआत होगी। ऐसे में छात्र सभी आवश्यक दस्तावेज जुटाकर रखें, ताकि GUJCET 2025 परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उन्हें काउंसलिंग और प्रवेश के लिए दर-ब-दर भटकना न पड़े।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories