Home एजुकेशन & करिअर HPSC PGT Vacancy: देढ़ लाख तक की सैलरी पाने के लिए फटाफट...

HPSC PGT Vacancy: देढ़ लाख तक की सैलरी पाने के लिए फटाफट यहां करें आवेदन, हरियाणा सरकार ने इन लोगों के लिए खोला सरकारी खजाना

HPSC PGT Vacancy: हरियाणा लोक सेवा आयोग रोजगार के अवसर खोल दिए हैं। आवेदनकर्ता फटाफट इसका लाभ उठाने के लिए 2 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहां जानें।

0
HPSC PGT Vacancy
Picture Credit: Google HPSC PGT Vacancy

HPSC PGT Vacancy: हरियाणा लोक सेवा आयोग यानी की Haryana Public Service Commission में सरकारी नौकरी पाने का बहुत अच्छा अवसर है। आयोग की तरफ से तमाम तरह की वैकेंसी निकाली गई हैं। जिन पर अप्लाई करके प्रतिमाह देढ़ लाख तक का वेतन पाया जा सकता है। सरकारी नौकरी पाने की अंतिम तारीफ 2 मई यानी की शुक्रवार है। इच्छुक लोग शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।

HPSC PGT Vacancy किन लोगों के लिए है?

HPSC में सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों ने कंप्यूटर साइंस से M.Sc किया हुआ हो। वहीं, आईटी में BE/B.Tech वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही 10वीं में जिनके पास हिंदी या फिर संस्कृत थी वो लोग भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 12वीं पास के बाद BA और MA में हिंदी से पढ़ने वालों के लिए भी ये सुनहेरा अवसर है। लेकिन आवेदक के पास B.Ed की डिग्री होना जरुरी है।

Haryana Public Service Commission का वेतन और आयु

वेतन- पद के हिसाब से 47000 से लेकर 1 लाख 50 हजार तक का वेतन मिल सकता है। आयु-18 से 42 वर्ष तक रखी गई है।

आवेदनकर्ता को कितना देना होगा शुल्क?

हरियाणा में आवेदनकर्ता को कुछ शुल्क भी चुकाना होगा। SC और ST से आने वाले लोगों को सिर्फ 250 रुपए का भुगतान करना होगा। जनरल वालों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा। इसके साथ ही जो लोग दिव्यांग हैं, उन्हें किसी भी तरह का भुगतान करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

HPSC, PGT Sarkari Naukri के लिए यहां करें आवेदन

HPSC, PGT में Sarkari Naukri पाने का सपना देख रहे लोगों को hpsc.gov.in या regn.hpsc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आवेदन में मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को लगाना होगा। फॉर्म और शुल्क भरने के बाद इसे सबमिट करना है। आवेदक इसकी फोटो कॉपी भी निकाल सकता है। हरियाणा कैडर में 1633 लोगों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही मेवात कैडर के लिए 78 पद सुरक्षित रखे गए हैं।

Exit mobile version