Home ख़ास खबरें IBPS Clerk Prelims Result 2025: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कब जारी...

IBPS Clerk Prelims Result 2025: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कब जारी होगा, जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप, देखें डिटेल्स

IBPS Clerk Prelims Result 2025: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने की प्रकिया के बारे में नीचे विस्तार से बताया जा रहा है। इसके लिए उम्मीदवारों को खबर अंत तक पढ़ने की सलाह दी जाती है।

IBPS Clerk Prelims Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
IBPS Clerk Prelims Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

IBPS Clerk Prelims Result 2025: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। यह जानकारी उन सभी उम्मीदवारों के चेहरों पर मुस्कान ला देगी जो 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। खबरों के मुताबिक, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 जारी करने के बाद इस भर्ती परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएँगे। आइए जानें कि आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कब जारी होगा।

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कब होगा जारी? IBPS Clerk Prelims Result 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा 4 से 11 अक्टूबर के बीच आयोजित आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। इसके अलावा, सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि परिणामों के साथ आईबीपीएस अगली परीक्षा यानी मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची भी जारी करेगा। ध्यान रहे कि भर्ती परीक्षा के परिणामों में निर्दिष्ट कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण के लिए आयोजित होने वाली आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 के लिए योग्य माने जाएँगे। आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी होने की संभावित तारीखों के संबंध में, यह उम्मीद की जाती है कि परिणाम 14 नवंबर 2025 तक जारी किया जा सकता है। आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे। नतीजा चेक करने की प्रकिया के बारे में नीचे विस्तार से बताया जा रहा है। इसके लिए उम्मीदवारों को खबर अंत तक पढ़ने की सलाह दी जाती है।

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025: कैसे करें चेक?

  • सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजट करें।
  • होमपेज पर रीसेंट अपडेट्स पर क्लिक करें।
  • अब स्कीन पर दिख रहे रिजल्ट सेक्शन पर जाएं।
  • आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अब रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर एंटर करें।
  • लॉगिन प्रकिया पूरी करने के बाद स्क्रीन पर स्कोर कार्ड शो होगा।

ये भी पढ़ें: Red Fort Blast: डॉक्‍टर उमर से लेकर पुलवामा और जैश-ए-मोहम्मद कनेक्शन तक,  लाल किला ब्लास्ट केस में क्या अहम सुराग मिले हैं? जानकर खौल उठेगा खून

Exit mobile version