Home एजुकेशन & करिअर IGNOU Re-Registration 2024: IGNOU ने जुलाई 2024 के लिए शुरू की री-रजिस्ट्रेशन...

IGNOU Re-Registration 2024: IGNOU ने जुलाई 2024 के लिए शुरू की री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पैमेंट अपडेट ने होने पर इन बातों का रखें ध्यान

IGNOU Re-Registration 2024: IGNOU ने री रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं इसके आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है।

0
IGNOU Re-Registration 2024
IGNOU Re-Registration 2024

IGNOU Re-Registration 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने री रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है। आपको बताते चले कि री-रजिस्ट्रेशन के तहत छात्र अगले सेमेस्टर या नए वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। चलिए आपको बताते है कि कैसे छात्र इग्नू के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी री-रजिस्ट्रेशन पूरी कर सकते है। वहीं अगर आपकी पैमेंट अटक जाती है तो क्या करें।

30 जून 2024 है आवेदन की अंतिम तिथि

आपको बताते चले कि IGNOU में आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून 2024 है। मालूम हो कि 30 जून तक छात्र अपने मनपसंद के कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हालांकि आवेदन करने के लिए छात्रों को कुछ जरूरी मानदंड को पूरा करना आवश्यक है। छात्र IGNOU के अधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर उपलब्ध है।

पैमेंट अपडेट ना हो तो क्या करें

अगर आपके द्वारा ऑनलाइन भुगतान अपडेट नही होता है तो दूसरा पैमेंट तुरंत ना करें। कृप्या एक दिन का इंतजार करें। पैमेंट की स्थिति को चेक करें और फिर निर्णय लें।

आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

इग्नू ने इच्छुक उम्मीदवारों को अपने पाठ्यक्रमों को सावधानी से चुनने की सलाह दी है। वहीं छात्रों से आग्रह किया गया है कि वह पाठ्यक्रमों विवरण को सावधानी से पढ़े।

ऐसे करें री- रजिस्ट्रेशन

●सबसे पहले इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं।

●सबसे पहले एग्री बटने पर क्लिक करें और फिर री-रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

●न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अगर पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो अपनी जरूरी डिटेल दर्ज करें।

●एप्लीकेशन फॉर्म को भरे और सेव करें।

●सबमिट बटन पर क्लिक करें।

●शुल्क भुगतान करें।

●एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड और करें।

●भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर सकते है।

Exit mobile version