Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना भर्ती का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। यह जानकर उन सभी उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठेंगे जो भारतीय नौसेना में नौकरी करके देश की सेवा करना चाहते हैं। भारतीय नौसेना ने बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड के 1200 से ज़्यादा पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी। जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। Indian Navy Recruitment 2025 से जुड़ी जानकारी जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें।
Indian Navy Recruitment 2025: आवेदन प्रकिया 13 अगस्त से होगी शुरू
भारतीय नौसेना में सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड को लेकर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 13 अगस्त से शुरू होगी। ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन करने की आखिरी तिथि 2 सितंबर 2025 है। भारतीय नौसेना द्वारा निकाली गई यह भर्तियां विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों से संबंधित है। उदाहरण के लिए इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, जहाज निर्माण और हथियार प्रणालियों से यह भर्ती संबंधित है।
मालूम हो कि इस भर्ती अभियान के तहत इंडियन नेवी में सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड के कुल 1266 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Indian Navy Recruitment 2025 को लेकर लिखित परीक्षा और उसके बाद एक स्किल/ट्रेड परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस वैकेंसी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को अवश्य पढ़ें।
Indian Navy Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?
- भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
- यहां विजिट करने के बाद अभ्यर्थी पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद अब लॉगिन करें।
- भर्ती से संबंधित आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़ कर भरें।
- अभ्यर्थी अपनी फोटो और हस्ताक्षर सहित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- आवेदन पत्र को ध्यान से देखें और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके आवेदन पत्र भरने की प्रकिया पूरी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: JEECUP 2025: जेईईसीयूपी पांचवें राउंड सीट आवंटन परिणाम आज होने वाला है जारी, जानें; कैसे और कहां देख सकते हैं रिजल्ट