Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरमां के समर्पण और कड़ी मेहनत से बेटे ने JEE Main Result...

मां के समर्पण और कड़ी मेहनत से बेटे ने JEE Main Result 2025 में हासिल किया पहला स्थान, OM Prakash Behera से सिखे सफलता का मूल मंत्र; जानें डिटेल

Date:

Related stories

JEE Mains Result 2025: एनटीए ने जी मेन्स 2025 सेशन-2 के नतीजे जारी कर दिए है, जहां कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर इतिहास रच गया है। इसी बीच JEE Main Result 2025 में पहला स्थान पाने वाले OM Prakash Behera अपनी सफलता का राज अपनी माता को बताया, जी हां आपने सही सुना एक मां के समर्पण और एक बेटे की कड़ी मेहनत आज कहानी बन गई है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि कैसे असल में एक मां ही असली योद्धा होती है। साथ ही जी मेन्स के टॉपर ने अपनी सफलता का भी राज बताया और आने वाले छात्रों को नसीहत भी दी।

मां के समर्पण और कड़ी मेहनत से बेटे ने JEE Main Result 2025 में किया टॉप

ये कहना गलत नहीं होगा कि मां से बड़ा समर्थक दुनिया में कोई नहीं हो सकता है, जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला, दरअसल JEE Main Result 2025 में जिस छात्र ने टॉप किया उनका नाम OM Prakash Behera है। बताते चले कि उनके पिता कमलकांत बेहरा ओडिशा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। वहीं माता ओडिशा में एजुकेशन सब्जेक्ट की कॉलेज में लेक्चरर हैं, लेकिन पिछले 3 सालों से अपने बेटे का भविष्य सवारने के लिए उन्होंने सब कुछ त्याग कर अपने बेटे के साथ कोटा में रह रही थी, वहीं ओमप्रकाश की कड़ी मेहनत के कारण उन्होंने जी मेन्स 2025 में टॉप किया।

OM Prakash Behera से सिखे सफलता का मूल मंत्र

मीडिया से बात करते हुए JEE Main Result 2025 में टॉप करने के बाद OM Prakash Behera ने अपने सफलता का मूल मंत्र बताया, उन्होंने बताया कि वह हर रोज करीब 8 से 9 घंंटे पढ़ते थे, सबसे साख बात यह है कि तैयारी के दौरान उनके पास फोन नहीं था, इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि अभी एडवांस की तैयारी चल रही है, और वह मुंबई आईआईटी में सीएस लेना चाहते है। इसके अलावा उन्होंने दूसरे छात्रों को मूल मंत्र देते हुए कहा कि पुरानी बातों को भूल जाना चाहिए और तैयारी में लग जाना चाहिए। वहीं उनके सपनों के बारे में पूछे जानें पर कहा कि अभी उनका ध्यान केवल जी एडवांस की तैयारी में लगे हुए है।

Latest stories