JEE Mains Result 2025: क्या आप संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी JEE के मेन्स परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। अगर हां, तो आपको बता दें कि जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 जारी हो गया है। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी डिटेल शेयर कर दी है। ऐसे में आप इस खबर के जरिए पहले सेशन का परिणाम जान सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के पहले सेशन के नतीजे का इंतजार कर रहे छात्रों को अपना परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
JEE Mains Result 2025 का नतीजा जानने के लिए फॉलो करें यह तरीका
अगर आपने संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी थी, तो जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 के पहले सेशन का परिणाम जानने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर जाकर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने के बाद आपको जेईई मेन्स सेशन 1 रिजल्ट स्कोर पर टैप करना है।
- फिर छात्रों को अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और अन्य मांगी गई जानकारियों को भरना होगा। ऐसा करने के बाद लॉगइन कर पाएंगे।
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर व्यू यूर रिजल्ट आ जाएगा।
भविष्य में किसी भी जरूरत के लिए आप अपने परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट निकालकर इसकी एक कॉपी भी तैयार कर सकते हैं।
जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 का परिणाम के साथ चेक कर सकते हैं अपनी परफॉर्मेंस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि JEE Mains Result 2025 को लेकर राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इस संबंध में बताया है कि 14 छात्रों ने पूरे 100 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। वहीं, संयुक्त प्रवेश परीक्षा के पहले सेशन का परिणाम आने के बाद आप मार्क्स के आधार पर अपनी परफॉर्मेंस भी चेक कर सकते हैं। परिणाम आ गया है, ऐसे में रिजल्ट के साथ एक कैलकुलेशन तरीका भी दिया गया है। सभी अभ्यर्थी उस तरीके के जरिए परीक्षा परिणाम में अपनी परफॉर्मेंस की जांच कर सकते हैं।