Home एजुकेशन & करिअर इंतजार खत्म! JEE Mains Result 2025 के नतीजे हुए घोषित; यहां चेक...

इंतजार खत्म! JEE Mains Result 2025 के नतीजे हुए घोषित; यहां चेक करें स्टेप वाय स्टेप पूरा प्रोसेसे; जानें कितने परसेंटाइल पर मिलेगा NIT और DTU

JEE Mains Result 2025: लंबे वक्त के बाद छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है, दरअसल जेई मेन्स के सेशन 2 के नतीजे जारी हो चुके है।

0
JEE Mains Result 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

JEE Mains Result 2025: जी-मेन्स में बैठे लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है, दरअसल एनटीए द्वारा JEE Mains Result 2025 के सेशन 2 का रिज्लट जारी हो चुका है। बता दें कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें देश के 285 शहर और 15 अंतरराष्ट्रीय शहर के साथ 531 सेंटरों में एग्जाम का आयोजन किया गया था। बता दें कि यह एग्जाम अप्रैल 2,3,4,7 और 8 अप्रैल को आयोजित किए गए थे। मालूम हो कि हर साल लाखों छात्र आईआईटी, एनआईटी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए एग्जाम देते है। चलिए आपको बताते है कि कितने नंबर NIT और DTU जैसे प्रमुख इंजिनियरिंग कॉलेज मिल सकते है।

ऐसे चेक करें JEE Mains Result 2025

  • बता दें कि सबसे पहले उम्मीदवारों को एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर “JEE Main 2025 Session 2 Result” लिंक पर किल्क करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, पासबर्ड, जन्म की तारीख व अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा। भविष्य के लिए छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते है।

कितने परसेंटाइल पर मिल सकता है NIT और DTU?

आपको बता दें कि JEE Mains Result 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, वहीं सेशन 1 और सेशन 2 के टॉप 2.5 लाख बच्चों को चुना जाएगा जी मेन्स एडवांस के लिए, लेकिन जिन छात्रों के पास जी एडवांस का ऑप्शन नहीं है, तो उन्हें एनआईटी यानि ( नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) और डीटीयू यानि (दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी) जो आईआईटी के बाद नामी इंजिनियरिंग कॉलेजों में आता है।

मीडिया रिपोर्टस और कुछ सालों के ट्रेंड की बात करें तो एनआईटी के लिए छात्रों को करीब 95 से 97 परसेंटाइल लाना होगा। इसके अलावा अगर कोई डीटीयू में दाखिला लेना चाहता है तो उस कम से कम 92 से 93 परसेंटाइल लाना ही होगा। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक जानकारी आना बााकी है लेकिन छात्र इसके आसपास का अंदाजा लगा सकते है।

Exit mobile version