Home ख़ास खबरें KCET Result 2025: केसीईटी रिजल्ट अब होगा जारी, देखें डेट और समय,...

KCET Result 2025: केसीईटी रिजल्ट अब होगा जारी, देखें डेट और समय, इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

KCET Result 2025: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी की गई अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर रहने वाला है। ध्यान रहे कि KCET के नतीजे केवल ऑनलाइन ही चेक किए जा सकेंगे। कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण रिजल्ट के साथ इस कर्नाटक CET टॉपर्स की भी घोषणा करने वाली है। KEA की आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 रिजल्ट देख सकते हैं।

0
KCET Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
KCET Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

KCET Result 2025: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी होने के लिए लगभग तैयार है। इस बाबत विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण जल्द ही अब किसी भी वक्त केएसईटी परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा कर सकता है। हालांकि KEA के द्वारा अभी तक KCET परिणाम 2025 जारी करने की तिथि घोषित नहीं किया गया है। वहीं, सूत्रों की मानें को 21 मई, 2025 के बाद परीक्षा परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। यह प्रवेश परीक्षा 15 से 17 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 रिजल्ट देख सकते हैं।

KCET Result 2025: केसीईटी रिजल्ट जारी करने में क्यों हो रही है देरी?

आपको बता दें कि कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने KCET 2025 Scorecard की जांच और डाउनलोड कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नतीजों की घोषणा में इस साल देरी इसलिए हो रही है क्योंकि KEA अभी भी छात्रों के स्कोर डेटा का इंतजार कर रहा है, जिसमें 16 मई को घोषित कर्नाटक PUC परीक्षा 2 के ‘बेस्ट ऑफ टू’ अंक और ‘गदीनाडु’ श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए केरल बोर्ड के रिजल्ट शामिल हैं।

KCET Result 2025: केसीईटी स्कोरकार्ड कैसे करें डाउनलोड?

वहीं मालूम हो कि पिछले ट्रेंड के अनुसार, कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी की गई अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर रहने वाला है। ध्यान रहे कि KCET के नतीजे केवल ऑनलाइन ही चेक किए जा सकेंगे। कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण रिजल्ट के साथ इस कर्नाटक CET टॉपर्स की भी घोषणा करने वाली है। आइए अब जानते हैं, रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र KCET Result 2025 Direct Link के जरिए केसीईटी रिजल्ट कैसे चेक कर पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

KCET Result 2025: केसीईटी रिजल्ट कैसे करें चेक ?

  • सबसे पहले KEA की आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं।

  • होमपेज पर KCET Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

  • छात्र लॉगिन डीटेल्स, रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने नाम के पहले पांच अक्षर दर्ज कर सबमिट करें।

  • अब आपके स्क्रीन पर KCET Scorecard में दिए सभी डिटेल्स को सत्यापित करें।

  • भविष्य की जरूर के मुताबिक रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें: RBSE 10th 12th Results 2025: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की तारीखें जारी, जानें कब घोषित होंगे आरबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे, डिटेल्स चेक करें

Exit mobile version