Home ख़ास खबरें LIC AAO Result 2025: इस वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे एलआईसी एएओ...

LIC AAO Result 2025: इस वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे एलआईसी एएओ का रिजल्ट, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देखें यहां

LIC AAO Result 2025: एलआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर प्रीलीम्स रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। एलआईसी एएओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कुल 841 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

LIC AAO Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
LIC AAO Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

LIC AAO Result 2025: एलआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर प्रीलीम्स रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। इसको लेकर अलग अलग मीडिया रिपोर्ट में आई खबर से उन सभी अभ्यर्थियों के चेहरे मुस्कुरा जाएंगे जिन्होंने इस भर्ती परीक्षा को दिया है। दरअसल भारतीय जीवन निगम की ओर से असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एएओ – जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) और सहायक अभियंता (एई – सिविल/इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 03 अक्टूबर 2025 को प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।

LIC AAO Result 2025: कब होगा जारी?

आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कुल 841 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था और अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, वे एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। इन्हीं से वे अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। गौरतलब है कि एलआईसी एएओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। मेन्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

एलआईसी एएओ रिजल्ट 2025: कैसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
  • उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा।
  • पीडीएफ में नतीजे चेक करें और प्रिंट लेकर रख लें।

ये भी पढ़ें: ICAI CA Result 2025: आईसीएआई सीए परीक्षा रिजल्ट 2025 कब आएगा? यहां देखें सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट अपडेट

Exit mobile version