Maharashtra Board 10th 12th Result 2025: देश की अधिकतर बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी हो चुके हैं। लेकिन कुछ एजुकेशन बोर्डों की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के नतीजों का अभी भी इंतजार है। इनमें महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के रिजल्ट अभी जारी होने बाकी हैं। जिसका छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, Maharashtra Board Result 2025 कब जारी होगा, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जा रही है कि महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 5 मई को जारी किए जा सकते हैं।
Maharashtra Board 10th 12th Result 2025 किस साइट्स पर होगा अपलोड
आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in के जरिए अपना महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 देख और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र डीएनपी इंडिया हिंदी के शिक्षा सेक्शन पर प्रकाशित हो रही खबरों से भी रिजल्ट से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि खबर लिखे जाने तक Maharashtra Board की ओर से रिजल्ट जारी होने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। हालांकि पिछले साल के रिकॉर्ड को देखते हुए संभावनाएं जताई जा रही हैं। मालूम हो कि पिछले साल यानी 2024 में 25 मई को Maharashtra Board 10th Result जारी किया गया था। जबकि 21 मई 2024 को Maharashtra Board 12th Result घोषित किया गया था। आइये जानते हैं कि रिजल्ट घोषित होने के बाद आप Maharashtra Board 10th 12th Result 2025 Link के जरिए कैसे चेक कर पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Maharashtra Board 10th 12th Result 2025 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर Maharashtra Board 10th 12th Result 2025 पर क्लिक करें।
- छात्र कक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- अब कैप्चा वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- अंत में सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अब छात्र अपने परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे।
- इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट कॉपी लेकर रख लें।
ये भी पढ़ें: Punjab News: विद्यार्थी जल्दी से कर लें ये काम! क्योंकि मान सरकार ने दी है अब आखिरी डेडलाइन…जानें पूरी डिटेल