NEET PG Result 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस की ओर से नीट पीजी परीक्षा परिणाम 2025 जारी किया जा चुका है। परीक्षार्थी इसे ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स की लिस्ट भी जारी किया गया है। जबकि नीट पीजी परीक्षा का स्कोरकार्ड बाद में जारी किए जाने की बातें सामने आई है। जिसको लेकर ताजा अपडेट आने तक इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को इस साइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है। अभ्यर्थी NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और पासवर्ड की मदद से NEET PG Result 2025 चेक कर सकते हैं।
NEET UG-PG करीकुलम और आर्थिक तंगी पर सवाल
इन सबके बीच, डॉ. वामसी कृष्णा का सोशल मीडिया X पोस्ट चर्चा का केंद्र बन गया है। जिसमें उन्होंने डॉक्टर बनने के लिए की गई पढ़ाई और चुनौतियों का ज़िक्र किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि, “₹1.57 लाख से ₹61.3 हज़ार और फिर ₹54.5 हज़ार।”
डॉ. वामसी कृष्णा ने आगे लिखा,”यूजी के लिए 2 साल पढ़ाई छोड़ी, अब 2 और। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, फिर भी अपनी सबसे बड़ी उम्मीदों से भी पीछे रह गया। इतनी मेहनत के बावजूद अटके रहना बहुत बुरा लगता है, यह जानते हुए भी कि आप और भी ज़्यादा कर सकते हैं, फिर भी पीछे रह जाते हैं। सहानुभूति के लिए नहीं, बल्कि असफलता जैसा लगता है।”
लोगों की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डॉ. वामसी कृष्णा द्वारा की गई इस पोस्ट को हज़ारों व्यूज़ मिल चुके हैं। कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएँ व्यक्त की हैं, वहीं कुछ ने डॉक्टर की बात से सहमति भी जताई है। एक यूज़र ने जवाब में लिखा, “कृपया मज़बूत बने रहें। मैं जानता हूँ कि कैसा लगता है।” एक अन्य ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “डिग्रियाँ कभी किसी की योग्यता या सफलता का पैमाना नहीं होतीं।” वामसी कृष्णा की पोस्ट पर आई प्रतिक्रियाओं को देखते हुए, कई लोगों ने कहा है कि डॉक्टरों को MD-MS जैसी विशेषज्ञताओं के अलावा वैकल्पिक करियर पथों पर भी विचार करना चाहिए।