NEET UG Counselling: नीट यूजी 2025 के पहले चरण के लिए चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख में बड़े बदलाव के साथ ही NEET UG 2025 राउंड-1 सीट आवंटन के रिजल्ट की तारीख को लेकर भी नया अपडेट आया है। इसे जानने के बाद अभ्यर्थी के चेहरे खिल उठेंगे। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एक नया अपडेट शेयर किया है। इसमें अब अभ्यर्थी आज यानी 9 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का कोर्स और कॉलेज का चयन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
NEET UG Counselling के लिए कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट यूजी 2025 के पहले चरण के लिए चॉइस लॉकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर 9 अगस्त की रात 12 बजे तक सक्रिय रहेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित अवधि के दौरान पहले अपनी चॉइस लॉक कर लें। एमसीसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, “एनआरआई/सीडब्ल्यू अभ्यर्थियों से प्राप्त कई अनुरोधों और चल रहे अदालती मामलों को देखते हुए, सक्षम प्राधिकारी ने NEET UG Counselling 2025 के राउंड-1 की चॉइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है।”
NEET UG Counselling: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कब होगा जारी?
मालूम हो कि NEET 2025 काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। इसे पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया जाना तय है। ऐसे में, काउंसलिंग को लेकर वेबसाइट पर जाने के बाद,अभ्यर्थी NEET 2025 Counselling Round 1 Seat Allotment Result को पीडीएफ फॉर्मेट में देख और डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद NEET UG 2025 सीट अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड करना होगा। ध्यान रहे कि आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, MCC इसी महीने की 11 तारीख को NEET UG 2025 राउंड-1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करने वाला है।