Home एजुकेशन & करिअर NIFT Result 2024: NTA ने जारी किया निफ्ट परीक्षा का परिणाम, जानें...

NIFT Result 2024: NTA ने जारी किया निफ्ट परीक्षा का परिणाम, जानें कैसे चेक कर सकते हैं रीजल्ट

NIFT Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं।

0
NIFT Result 2024
NIFT Result 2024

NIFT Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) 2024 प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। इसके तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश लेने वाले छात्र एनटीए की आधिकारिक साइट Exams.nta.ac.in/NIFT/ के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2024 के परिणाम की घोषणा के बाद सफल हुए उम्मीदवार मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एमएफटेक), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एमएफएम), और मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडिजाइन) जैसे पाठ्यक्रमों में अपना दाखिला ले सकते हैं।

जारी हुआ NIFT प्रवेश परीक्षा का परिणाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट)-2024 प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी गई है। एनटीए की ओर से ये जानकारी संस्थान के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई।

एनटीए की ओर से स्पष्ट किया गया कि 5 फरवरी को देश के अलग-अलग हिस्सों में निफ्ट परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। इसमे 60 शहरों में फैले 72 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुए परीक्षा में शामिल हुए सफल उम्मीदवार कठोर चयन प्रक्रिया से गुजरे हैं। इसमे मास्टर प्रोग्राम के लिए चरण 1 की लिखित परीक्षा शामिल थी, जिसके बाद चरण 2 में एक व्यापक साक्षात्कार हुआ। निफ्ट के अंतिम चरण का मूल्यांकन 1 से 6 अप्रैल तक नई दिल्ली में हुआ जिसके बाद लिखित और साक्षात्कार मूल्यांकन दोनों के आधार पर ये परिणाम जारी किया गया है।

कैसे चेक कर सकते हैं रीजल्ट?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित किए गए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी 2024 परीक्षा के परिणाम को जानना बेहद आसान है। इसके लिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा (Exams.nta.ac.in/NIFT/) इसके पश्चात निफ्ट 2024 स्कोर कार्ड विंडो ओपन टैब को क्लिक करना होगा।

निफ्ट 2024 स्कोर कार्ड विंडो खुलने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉग इन कर सकेगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के साथ ही निफ्ट 2024 परीक्षा के परिणाम उम्मीदवारों को दिखेगा।

Exit mobile version