Pariksha Pe Charcha 2025: आज से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई, जिसमे लाखों की संख्या में छात्र अपने-अपने एग्जाम सेंटर पहुंचे है। इसी बीच Pariksha Pe Charcha 2025 का पांचवा एपिसोड जारी कर दिया गया है। बता दें कि एपिसोड में इस कार्यक्रम में मोटिवेशनल गुरू जग्गी वासुदेव, यानि Sadhguru ने दिमाग के चमत्कार (मिरेकल ऑफ माइंड) पर चर्चा की इस दौरान उन्होंने बच्चों को कई ऐसी चीजें बताई जिससे उनका मानसिक विकास हो सकें।
Pariksha Pe Charcha 2025 के दौरान सद्गुरू ने बताया कि खेल खेल में कैसे पढ़े?
आध्यात्मिक नेता और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक, सद्गुरु जग्गी वासुदेव छात्रों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि “आपकी पाठ्यपुस्तक आपकी बुद्धिमत्ता के लिए कोई चुनौती नहीं है, चाहे आप कोई भी हों। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने अब तक स्कूल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, फिर भी मैं आपकी बुद्धिमत्ता के लिए आपको बता रहा हूं कि पाठ्यपुस्तकें कोई चुनौती नहीं हैं।
आप इसे एक निश्चित तरीके से अपनाकर अनावश्यक रूप से अपने लिए इसे कठिन बना रहे हैं। अपनी पाठ्यपुस्तक को ही एक नाटक बना लें। आप खेल-खेल में क्यों नहीं सीख सकते? यदि आप इसे मनोरंजक बनाते हैं, तो आपकी पाठ्यपुस्तक कोई चुनौती नहीं है”।
Sadhguru ने मेडिटेशन के बताए फायदें
छात्रों से बातचीत के दौरान सद्गुरू ने कई मुद्दों पर चर्चाएं की, इस दौरान उन्होंने मेडिटेशन करने के फायदें भी बताएं। उन्होंने कहा कि “आप खुद पर कंट्रोल न खोएं। अगर आप जो हो रहा है, उससे आगे सोच सकते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं। अगर आपको तनाव है, तो इसका मतलब है कि दिमाग को ऑयल नहीं मिल रहा है। आप अपने दिमाग की ऑयलिंग करें। स्पिरिचुअल गुरु ने फिर उपाय भी बताया। कहा, आप क्या कर रहे हैं और आप क्या हैं। अगर ये एक नहीं है तो गड़बड़ है। मेडिटेशन का काम यही है”।
आज से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू
आज से पूरे देश में सीबीसीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है, गौरतलब है कि इस साल लगभग 44 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे है। गौरतलब है कि 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक सीबीएसई की परीक्षा आयोजित की गई है। इस दौरान मेट्रो ने भी छात्रों को बड़ी सहूलियत देते हुए एंट्री, एग्जिट में विशेष सुविधाएं देने का ऐलान किया है ताकि बच्चों को ज्यादा समय तक इंतजार न करने पड़े और वह अपने एग्जाम सेंटर तक आसानी से पहुंच सकें।