Home एजुकेशन & करिअर PSEB 10th 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट का...

PSEB 10th 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म! जानें कब होने जा रहा है Punjab Board Result जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

PSEB 10th 12th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पीएसईबी 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रोल नंबर समेत जरूरी जानकारी दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल एसएमएस के जरिए भी Punjab Board Result 2025 चेक किया जा सकेगा।

0
PSEB 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PSEB 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

PSEB 10th 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी आई है। इसे जानने से पहले यह जान लें कि अब वह समय करीब आता जा रहा है जब पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, ध्यान रहे कि PSEB ने अभी तक PSEB Punjab Board Class 10th 12th Results 2025 घोषित करने की सही तारीख और समय की घोषणा नहीं की है।

ऐसे में छात्रों को कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ध्यान दें कि जब भी पंजाब बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा तो PSEB सबसे पहले इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद ही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसके लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे Punjab Board Result 2025 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए DNP India Hindi के एजुकेशन सेक्शन पर बने रहें ताकि सटीक और ताजा जानकारी मिलती रहे।

PSEB 10th 12th Result 2025 कैसे करें चेक

मालूम हो कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पीएसईबी 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रोल नंबर समेत जरूरी जानकारी दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल एसएमएस के जरिए भी पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक किया जा सकेगा।

इसके लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को PB10 या PB12 टाइप कर 56767650 पर भेजना होगा। जिसके बाद कुछ ही मिनटों में रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। आइये अब जानते हैं कि पंजाब बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद आप PSEB 10th 12th Result 2025 Link के जरिए कैसे चेक कर पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Punjab Board 10th 12th Result 2025 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।

  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।

  • पेज पर मांगी गई छात्र का नाम, रोल नंबर समेत अन्य जरुरी जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।

  • अब छात्र Punjab Board Result 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

Punjab Board Class 10th 12th Results 2025 Marksheet कहां मिलेगी

आपको बता दें कि Punjab Board Class 10th 12th Results 2025 जारी होने के बाद छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट सिर्फ पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से ही डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, ओरिजिनल मार्कशीट छात्रों को कुछ समय बाद उपलब्ध होगी। जिसे संबंधित स्कूल से प्राप्त करना होगा। Punjab School Education Board की ओर से छात्रों को उपलब्ध कराई जाने वाली Marksheet में छात्र का नाम, रोल नंबर, कक्षा, स्कूल का नाम, अंक और रिजल्ट स्टेटस समेत अन्य जरूरी जानकारी दर्ज होगी।

ये भी पढ़ें: RBSE 10th 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट अब होंगे जारी, जानें कब और कहां चेक कर सकेंगे मार्कशीट

Exit mobile version