Home एजुकेशन & करिअर PSEB Class 10th 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं...

PSEB Class 10th 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट होंगे जारी! जिन छात्र को 33% अंक नहीं आए… वो करें ये काम, देखें

PSEB Class 10th 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2025 जारी होने के बाद छात्र पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। साथ ही ध्यान रहे कि रिजल्ट जारी होते ही छात्र PSEB आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

0
PSEB Class 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PSEB Class 10th 12th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

PSEB Class 10th 12th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर आई है। जिसे जानने से पहले जरूरी जानकारी यह है कि पीएसईबी शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे जल्द ही जारी होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे मई के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं।

हालांकि, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसलिए छात्रों और अभिभावकों और स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर नजर बनाए रखें, जहां नतीजे प्रकाशित किए जाएंगे। साथ ही ताजा अपडेट के लिए डीएनपी इंडिया हिंदी की एजुकेशन सेक्शन पर रिजल्ट से जुड़ी खबरें पढ़ते रहें ताकि आपको ताजा अपडेट मिलते रहें।

PSEB Class 10th 12th Result 2025: कम से कम 33% अंक लाना जरुरी

मालूम हो कि पंजाब बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2025 जारी होने के बाद छात्र पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। साथ ही ध्यान रहे कि रिजल्ट जारी होते ही छात्र PSEB आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं सबसे अहम बात यह है कि PSEB Class 10th 12th Result 2025 का हिस्सा बनने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक और कुल मिलाकर 33% अंक लाना अनिवार्य है।

मालूम हो कि अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में 33% से कम अंक लाता है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा सबसे अहम बात यह है कि ऐसे छात्र जो तीन या उससे अधिक विषयों में 33% से कम अंक लाते हैं उन्हें पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पूरी तरह से फेल माना जाएगा और उन्हें दोबारा अपनी कक्षा दोहरानी होगी। आइये अब जानते हैं कि रिजल्ट घोषित होने के बाद आप Punjab PSEB Board 10th 12th Result 2025 Link के जरिए कैसे चेक कर पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Punjab PSEB Board 10th 12th Result 2025 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करें।


  • होम पेज पर मौजूद Result 2025 पर क्लिक करें।

  • छात्र का क्रेडेंशियल रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज कर सबमिट करें।

  • अब आपके स्क्रीन पर Punjab Board Results 2025 दिखाई देगा।

  • आप भविष्य के लिए Punjab Board Result को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें: HPBOSE Class 12th Result 2025: हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट होंगे घोषित! फटाफट लिंक सेव कर लें…इस साइट पर दिखेगा परिणाम

Exit mobile version