Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है। राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड आज यानी 8 अप्रैल को जारी किया जा रहा है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
इसके अलावा उम्मीदवार अपनी एसएसओ आईडी के जरिए ऑनलाइन Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रहे कि इस प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड अपने पास रखना होगा।
Rajasthan Jail Prahari Exam 2025: परीक्षा समय सारणी
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड शनिवार 12 अप्रैल 2025 को दो शिफ्ट में राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा को लेकर भर्ती बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। जिसमें अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे परीक्षा के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले अपने परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। ताकि तलाशी अभियान के बाद अभ्यर्थियों को समय के अनुसार निर्धारित स्थान पर परीक्षा हॉल में बैठाया जा सके।
वहीं ध्यान रहे कि Rajasthan Jail Prahari Exam 2025 के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना ई-प्रवेश पत्र, आधार कार्ड जैसे वैध फोटो पहचान पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025: यहां से करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध Admit Card For के लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर, जन्मतिथि आदि विवरण सही बॉक्स में दर्ज करें।
- स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब Get Admit Card पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दिखाई दे रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें: Berojgari Bhatta Yojana: दसवीं पास शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकार देगी मासिक सैलरी! जानिए शर्तें और आवेदन प्रक्रिया