Home एजुकेशन & करिअर वेबसाइट क्रैश होने पर छात्रों के लिए सहारा बनेगा DigiLocker और SMS...

वेबसाइट क्रैश होने पर छात्रों के लिए सहारा बनेगा DigiLocker और SMS प्रोसेस! ऐसे आसानी से चेक कर पाएंगे RBSE 12th Result 2025

यहां हम आपको उस अल्टरनेट विकल्प के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से RBSE 12th Result 2025 चेक करना आसान होगा। वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में छात्र DigiLocker या SMS प्रोसेस की मदद से आसानी से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

0
RBSE 12th Result 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

RBSE 12th Result 2025: चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक चर्चा का विषय बन चुके राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज अंतत: जारी हो जाएगा। राजस्थान बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे से आरबीएसई ट्वेल्थ रिजल्ट 2025 के लिए लिंक एक्टिव हो जाएगा। ऐसे में यदि रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो जाता है, तो छात्रों के लिए एक विकल्प मौजूद है। छात्र ऐसी स्थिति में SMS प्रोसेस या DigiLocker की मदद से आसानी से RBSE 12th Result 2025 चेक कर सकते हैं। ये तरीका इतना सरल है कि पलक झटकने के साथ ही 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। तो आइए इस पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हैं।

वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे चेक करें RBSE 12th Result 2025

हम आपको एक ऐसा अल्टरनेट तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में भी आसानी से आरबीएसई ट्वेल्थ रिजल्ट 2025 चेक कर सकेंगे। इसमें पहला तरीका है SMS प्रोसेस को फॉलो करना और दूसरा है DigiLocker। SMS की बात करें तो छात्र कंपोज मैसेज में RJ12 Roll Number टाइप करें। इसके बाद ये संदेश 5676750 पर भेज दें। ऐसा करते ही आपके नंबर पर आपके परीक्षा परिणाम की जानकारी पहुंच जाएगी।

अब SMS से इतर DigiLocker भी छात्रों के लिए सहारा बन सकता है। वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में छात्र चाहें तो RBSE 12th Result 2025 से जुड़ी जानकारी इसकी मदद से ले सकते हैं। इसके लिए छात्रों को results.digilocker.gov.in पर जाना होगा। यहां छात्र मांगे गए डिटेल दर्ज कर अपने 12वीं कक्षा की मार्कशीट (सॉफ्ट कॉपी/ प्रोविजनल कॉपी) प्राप्त कर सकते हैं। ये दो तरीका आपका काम आसान बनाएगा और झटपट राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर नजर आएगा।

ऑफिशियल वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं आरबीएसई ट्वेल्थ रिजल्ट 2025

गौरतलब है कि छात्र चाहें तो ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। उसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा-

1- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2- इसके बाद 12th रिजल्ट 2025 या Results लिंक पर क्लिक करें।
3- तत्पश्चात rajresults.nic.in पर दिए गए Rajasthan Board 12th Result 2025 Link पर क्लिक करें।
4- यहां मांगे गए डिटेल दर्ज करें।
5- डिटेल दर्ज करने के बाद सबमिट विकल्प को चुनें। ऐसा करते ही परीक्षा परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आएगा।

Exit mobile version