RBSE 12th Topper 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट से लेकर पास प्रतिशत तक सब कुछ जारी किया जा चुका है। इन सबके बीच राजगढ़ की प्रीति RBSE 12th Science Topper 2025 बनी हैं। जिसकी चर्चा देश-दुनिया में खूब हो रही है। प्रीति ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
RBSE 12th Topper 2025: आरबीएसई 12वीं साइंस में प्रीति बनीं स्टेट टॉपर
मालूम हो कि प्रीति के पिता चरवाहे हैं और परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया। प्रीति ने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की और राज्य की टॉपर बनीं। प्रीति ने RBSE 12th Science Result 2025 में 99.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बेटी की सफलता पर पिता की आंखों में खुशी के आंसू और गर्व की चमक देखने लायक है। वहीं, RBSE Class 12 Topper 2025 Preeti का सपना भविष्य में वैज्ञानिक या आईएएस या फिर आईपीएस अधिकारी बनने का है। साथ ही, वह अपने लक्ष्य को हासिल कर अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन करना चाहती है।
RBSE 12th Topper 2025: प्रीति की मार्कशीट पर क्यों छिड़ा विवाद
आपको बता दें कि प्रीति की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि उसके RBSE 12th Science की मार्कशीट में मिले अंक सराहनीय हैं। जो तारीफ के काबिल हैं। चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के सुतपुरा गांव की रहने वाली Rajasthan Board Class 12 Topper Preeti ने 4 विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रीति के नाम की घोषणा की और फोन पर बधाई भी दी। इस खुशखबरी के बाद प्रीति के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।