Home ख़ास खबरें RPSC RAS Final Result: राजस्थान आरएएस फाइनल रिजल्ट जारी, कुशल चौधरी ने...

RPSC RAS Final Result: राजस्थान आरएएस फाइनल रिजल्ट जारी, कुशल चौधरी ने किया टॉप, चेक करें टॉपर्स लिस्ट

RPSC RAS Final Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। अजमेर के कुशल चौधरी ने इस भर्ती परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मेरिट सूची में कुल 2219 अभ्यर्थी के नाम शामिल हैं। इनमें अनुसूचित क्षेत्रों के 53 अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल हैं, जबकि गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के 2166 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

RPSC RAS Final Result (प्रतीकात्मक तस्वीर)
RPSC RAS Final Result (प्रतीकात्मक तस्वीर)

RPSC RAS Final Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल हुए अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग द्वारा परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किए गए हैं, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची शामिल है। अब इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। आरपीएससी द्वारा जारी मेरिट सूची के अनुसार, कुल 2219 अभ्यर्थियों ने अंतिम सूची में स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त, आरपीएससी आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 की टॉपर सूची भी जारी कर दी गई है।

RPSC RAS Final Result: इन अभ्यर्थियों ने फाइनल लिस्ट में मारी बाजी

गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी मेरिट सूची में कुल 2219 अभ्यर्थी के नाम शामिल हैं। इनमें अनुसूचित क्षेत्रों के 53 अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल हैं, जबकि गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के 2166 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अलावा, अजमेर के कुशल चौधरी ने इस भर्ती परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंकिता पाराशर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। परमेश्वर चौधरी आरपीएससी आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 के तीसरे टॉपर रहे हैं। शीर्ष तीन स्थान अजमेर जिले के अभ्यर्थियों के नाम रहे हैं। आरपीएससी आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 के शीर्ष 10 अभ्यर्थियों की सूची नीचे दी गई है।

आरपीएससी आरएएस भर्ती परीक्षा 2023: टॉप- 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट

मेरिट रैंक नाम गृह जिला
1. कुशल चौधरीअजमेर
2. अंकिता पाराशरअजमेर
3. परमेश्वर चौधरीअजमेर
4. रंजन शर्मा झुंझुनूं
5.विक्रम सिंह खिरियानागौर
6.राशि कुमावत जयपुर
7.अंजनी कुमार नागौर
8.प्रदीप सहारण हनुमानगढ़
9.कमल चौधरी नागौर
10.विकास सियाग बीकानेर

ये भी पढ़ें: RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: राजस्थान में आयुष अधिकारी के 1535 पदों पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और वैकेंसी डिटेल

Exit mobile version