Home एजुकेशन & करिअर RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में प्राध्यापक और कोच के 3225 पदों पर...

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में प्राध्यापक और कोच के 3225 पदों पर भर्ती,जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया,देखें वैकेंसी डिटेल्स

RPSC Recruitment 2025:राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कई विभागों में बंपर भर्तियां निकाली हैं। इनमें माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक एवं कोच के 3225 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर तय की गई है।

RPSC Recruitment 2025
RPSC Recruitment 2025

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इसे जानने के बाद उन सभी उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठेंगे, जो लंबे समय से राजस्थान सरकार की भर्ती का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कई विभागों में बंपर भर्तियां निकाली हैं। इनमें सबसे पहले बात करें तो माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है।

इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 14 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, इस RPSC Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर तय की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत प्राध्यापक एवं कोच के 3225 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी। इसकी पुष्टि सचिव रामनिवास मेहता ने की है। ऐसे में इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें।

RPSC Recruitment 2025: प्रस्तावित परीक्षा तिथि घोषित

आपको बता दें कि इन सबके बीच बड़ा अपडेट ये है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को 5 विभागों में भर्तियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। आरपीएससी द्वारा सबसे ज्यादा भर्तियां माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर निकाली गई हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा अगले साल आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से इसके लिए प्रस्तावित तारीख 12 से 16 जुलाई बताई गई है। वहीं, इन RPSC Recruitment 2025 परीक्षाओं के विस्तृत कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा किए जाने की संभावना है। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक तारीख साझा नहीं की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां नजर बनाए रखें।

RPSC Recruitment 2025: इन बातों का रखें ध्यान

मालूम हो कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की इन भर्ती परीक्षाएं की प्रस्तावित तिथि घोषित हो चुकी है। हालांकि इन भर्तियों के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। लेकिन इन भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें बताया गया है कि इन RPSC Recruitment 2025 के लिए परीक्षाएँ अगले साल अप्रैल से शुरू होंगी। वहीं, इन भर्ती पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में जारी पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। पात्रता की सभी शर्तें पूरी करने से आवेदक के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: IBPS Hindi Officer Admit Card: आईबीपीएस हिंदी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड, देखें एग्जाम डिटेल्स

Exit mobile version