Home ख़ास खबरें RRB NTPC Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट कब होगा जारी? कैसे...

RRB NTPC Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट कब होगा जारी? कैसे और कब कर पाएंगे चेक, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

RRB NTPC Result 2025 घोषित होने के बाद अभ्यर्थी परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में चेक कर सकेंगे। उस पीडीएफ फाइल में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के नाम शामिल होंगे। ध्यान रहे कि सभी शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होना होगा।

RRB NTPC Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
RRB NTPC Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

RRB NTPC Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसे विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में देखने को मिल रहा है। जिसमें रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा स्नातक स्तर के लिए आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2025 को जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि भर्ती बोर्ड द्वारा इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे, वह रिजल्ट जारी होने के बाद RRB की रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

RRB NTPC Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट कब होगा जारी?

आपको बता दें कि RRB NTPC Result 2025 घोषित होने के बाद अभ्यर्थी परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में चेक कर सकेंगे। उस पीडीएफ फाइल में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के नाम शामिल होंगे। ध्यान रहे कि सभी शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट को सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होना होगा। रिजल्ट के साथ रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी स्कोरबोर्ड और कट ऑफ भी जारी किए जाएंगे। ऐसे में इस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। हालांकि, रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट पर परिणाम देख सकेंगे। ध्यान रहे कि खबर लिखे जाने तक आरआरबी की ओर से इस भर्ती परीक्षा रिजल्ट घोषणा तिथि से संबंधित किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं दी गई है। जानकारी हो कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में अभ्यर्थियों के रोल नंबर के साथ घोषित किए जाएंगे।

RRB NTPC Result 2025: ऐसे कर पाएंगे चेक

  • अभ्यर्थी सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

  • अब अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल में हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।

  • स्क्रीन पर दिख रहे RRB एनटीपीसी स्कोरकार्ड 2025 पीडीएफ डाउनलोड करें।

  • इसे चेक करें और भविष्य के लिए सेव कर रख लें।

ये भी पढ़ें: NEET PG 2025 Result: नीट पीजी 2025 का रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी, मोबाइल से कर सकेंगे चेक, देखें डिटेल्स

Exit mobile version