RRB NTPC UG Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। यह खबर उन सभी युवाओं के चेहरों पर मुस्कान ला देगी जो लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की उम्मीद तले डटे हुए हैं। रेलवे ने अंडरग्रेजुएट एनटीपीसी भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह वैकेंसी 3000 से ज़्यादा पदों के लिए जारी की गई है। 12वीं पास कर चुके युवक और युवतियां आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC UG Recruitment 2025: जरूरी डिटेल्स
गौरतलब है कि उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक किए जा सकते हैं। रेलवे अंडरग्रेजुएट एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
मालूम हो कि इस भर्ती अभियान के तहत कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (सीसी/टीसी), अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन्स क्लर्क आदि के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया अब बेहद आसान हो गई है। आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती 2025 के लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। वहीं, वैकेंसी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
रेलवे अंडरग्रेजुएट एनटीपीसी भर्ती 2025: कैसे करें आवेदन
- आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएँ।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले भर्ती के लिए पोर्ट्ल पर पंजीकरण करना होगा।
- अब ”आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपने पंजीकरण नंबर का उपयोग कर लॉगिन करें।
- पद के अनुसार फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें।
- शैक्षिक प्रमाण पत्र संलग्न करने के साथ अपना पासपोर्ट फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म को चेक करके सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Patwari Result 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार खत्म! जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक
