RRB Paramedical Result 2025: आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। ध्यान रहे कि यह परीक्षा परिणाम रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर भी जारी किया गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा परिणाम के साथ कट ऑफ भी जारी कर दी है।
RRB Paramedical Result 2025: आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी
मालूम हो कि इस भर्ती अभियान के तहत 1376 पदों को भरा जाना है। आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अब रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा इस वर्ष 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी। हालाँकि, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना परिणाम नहीं देखा है, वे नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से RRB Paramedical Result 2025 देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB Paramedical Result 2025: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर CEN‑04/2024 Result Of CBT For Paramedical Staff पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार ज़ोन वाइज मेरिट सूची पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- इस सूची में अपना रोल नंबर और नाम खोजें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपनी योग्यता की स्थिति जांचें।
- पीडीएफ को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करके रख लें।