Home एजुकेशन & करिअर Sainik School Recruitment 2025: सैनिक स्कूल अमेठी में 10वीं पास से लेकर...

Sainik School Recruitment 2025: सैनिक स्कूल अमेठी में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Sainik School Recruitment 2025: इस भर्ती अभियान के तहत 10वीं पास से लेकर Trained Graduate Teacher और पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 मई 2025 तक अपना आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड या डाक से भेज सकते हैं।

0
Sainik School Recruitment 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Sainik School Recruitment 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sainik School Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूल अमेठी में बंपर भर्ती की घोषणा हुई है। यह भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत 10वीं पास से लेकर Trained Graduate Teacher और पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 मई 2025 तक अपना आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड या डाक से भेज सकते हैं।

Sainik School Amethi Vacancy 2025 के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजना होगा। जबकि एससी और एसटी उम्मीदवार 250 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल अमेठी के पक्ष में गौरीगंज या फिर अमेठी Uttar Pradesh में देय भेजें। इसके अलावा आपको आवेदन के साथ 30 रुपये का डाक टिकट लगा हुआ एक स्व-पता लिखा लिफाफा भी संलग्न करना होगा। साथ ही इसे प्रिंसिपल Sainik School Amethi, कौहार शाहगढ़, जिला-अमेठी, उत्तर प्रदेश-227411 के पते पर भेजना होगा।

Sainik School Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स

आपको बता दें कि सैनिक स्कूल अमेठी उत्तर प्रदेश में भर्ती अनुबंध के आधार पर है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 22 रिक्तियां जारी की गई हैं। इनमें Post Graduate Teacher और टीजीटी शिक्षकों के पदों के अलावा कई अन्य पद भी शामिल हैं। जिसमें आर्ट मास्टर, लाइब्रेरियन, म्यूजिक टीचर, काउंसलर, लैब असिस्टेंट और मेडिकल ऑफिसर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। ध्यान रहे कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सिर्फ वेतन ही दिया जाएगा। क्योंकि यह Sainik School Amethi Vacancy 2025 अनुबंध पर आधारित है। ऐसे में चयनित उम्मीदवारों को अन्य लाभों की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

Sainik School Amethi Bharti 2025: पदों के लिए पात्रता

सैनिक स्कूल अमेठी वैकेंसी 2025 के तहत विभिन्न पदों के लिए होने वाली भर्ती में वार्ड बॉय और एलडीसी लोअर डिवीजन क्लर्क के पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे। जबकि मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए। इसके बाद Sainik School Amethi Bharti 2025 के अन्य सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर वैकेंसी से संबंधित नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

Sainik School Recruitment 2025: उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया

सैनिक स्कूल अमेठी वैकेंसी 2025 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार (यदि लागू हो) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। ध्यान रहे कि भर्ती के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को पहले केवल Written Exam के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा और Interview (जैसा लागू हो) के लिए उपस्थित होना होगा। Sainik School Amethi Recruitment 2025 को लेकर आयोजित सभी परीक्षाओं में उच्च अंक लाने वाले मेधावी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Vaya Vandana Yojana: लालाजी हों या रिक्शा वाले भैया, हर 70+ बुजुर्ग को मिलेगी 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा! जानिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

Exit mobile version