Sarkari Naukri: आज के समय में कम शिक्षा के कारण प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी पाना कई युवाओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। हालाँकि, कई मामलों में प्रतिभा और योग्यता सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाती है। इसके पर्याप्त प्रमाण भी हैं। हालाँकि, आज हम आपको इस खबर में जो बताने जा रहे हैं, उसे जानने के बाद उन सभी के चेहरे खिल उठेंगे जो सिर्फ़ 7वीं कक्षा तक पढ़े हैं या 10वीं-12वीं पास हैं या ग्रेजुएशन कर चुके हैं और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी की तलाश में जुटे हैं। दरअसल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं।
Sarkari Naukri: इन पदों को लेकर सरकारी बैंक में निकली भर्ती
आपको बता दें कि लंबे समय से सरकारी बैंक में नौकरी का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इनमें फैकल्टी, अटेंडेंट, ऑफिस असिस्टेंट और वॉचमैन के पद शामिल हैं। जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरा जा सकता है। इसके लिए अंतिम तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित की गई है। बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यह भर्ती सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए निकाली गई है।
सरकारी नौकरी: 7वीं से लेकर 12वीं पास हो या ग्रेजुएट करें आवेदन
मालूम हो कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस भर्ती के लिए अटेंडेंट पद हेतु उम्मीदवार का दसवीं पास होना अनिवार्य है। फैकल्टी पद हेतु उम्मीदवारों के पास स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए, वॉचमैन कम गार्डनर पद हेतु उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम सातवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ऑफिस असिस्टेंट पद हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbank.bank.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें: SSC Constable GD PET Result 2025: एसएससी कांस्टेबल जीडी पीईटी रिजल्ट जारी, यहां से एक क्लिक में करें चेक