SBI Clerk Mains Result 2025: जूनियर एसोसिएट्स भर्ती को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अब एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 की घोषणा होने की संभावना है। इसको लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में पुष्टि की जा रही है कि एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 13735 पदों को भरा जाना है।
SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट कब होगा?
मालूम हो कि एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन 10 और 12 अप्रैल, 2025 को किया गया था। इस भर्ती के तहत एसबीआई में नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण यानी लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट में बैठने का मौका मिलेगा।
ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की साक्षात्कार परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है। बल्कि उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेन्स परीक्षा और एलपीटी योग्यता में प्रदर्शन के आधार पर किया जाना है। चलिए अब जानते हैं कि रिजल्ट जारी होने के बाद SBI Clerk Mains Result 2025 कैसे चेक कर पाएंगे। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2025 का रिजल्ट कैसे देखें?
- SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर Careers सेक्शन का चयन करें।
- अगले पेज खुलने पर एसबीआई Current Openings पर क्लिक करें।
- Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales) लिंक ओपन करें।
- अब स्क्रीन पर दिख रहे SBI Clerk Mains Result 2025 पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्म तिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एसबीआई क्लर्क रिजल्ट दिखेगा।
- इसमें अपना नाम और रोल नंबर की डिटेल्स चेक करें।