SBI PO Prelims Admit Card 2025: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानि एसबीआई में नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल SBI PO prelims Admit Card 2025 को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, और माना जा रहा है कि प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी किया जा सकता है। बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया कुल 541 रिक्त पदों के लिए किया जा रहा है। सबसे खास बात है कि इस परीक्षा में प्रीलिम्स और मेन्स होगा। जिसे उम्मदीवारों को पास करना होगा।
SBI PO Prelims Admit Card 2025 डाउनलोड करते वक्त उम्मीदवार इन बातों को न करें इग्नोर
- सबसे पहले उम्मीदवारों को एसबीआई के अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी के स्क्रीन पर एमडिट कार्ड डाउनलोड करने का विक्लप आएगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आप उसपर डाउनलोड कर सकते है।
बता दें कि SBI PO Prelims Admit Card 2025 डाउनलोड करते वक्त उम्मीदवारों को अपनी सारी जरूरी जानकारी सही तरीके से दर्ज करनी होगी, तभी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।
इस तारीख को एसबीआई बैंक पीओ का होगा एग्जाम
जानकारी के मुताबिक किसी भी समय एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड 2025 जारी किया जा सकेगा। वहीं अगर एग्जाम की तारीखों की बात करें तो एसबीआई द्वारा 2, 4 और 5 अगस्त के एग्जाम आयोजित किया जाएगा। मालूम हो कि एसबीआई पीओ चयन प्रक्रिया 2025 में तीन चरण शामिल हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को अंतिम भर्ती के लिए उत्तीर्ण करना होगा। प्रारंभिक
और मुख्य परीक्षाएँ, दोनों ही ऑनलाइन परीक्षाएँ हैं जो उम्मीदवारों के ज्ञान का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती हैं।