Home एजुकेशन & करिअर Shobhit Vidyalaya Gangoh के छात्र का बॉटली सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी में...

Shobhit Vidyalaya Gangoh के छात्र का बॉटली सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी में चयन

0

Shobhit Vidyalaya Gangoh: शोभित विश्विद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के छात्र अमान हक का दिनांक 11 जनवरी 2023 में बॉटली सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चयन हो गया है। इस सफलता का श्रेय अमान हक ने अपने माता-पिता एवं शोभित विश्विद्यालय गंगोह के वाईस-चांसलर सर, रजिस्ट्रार सर, डीन एंड हेड डॉ. सोमप्रभ दुबे एवं आदि सभी शिक्षकगण को दिया है, और कहा कि मेरे माता-पिता एवं सभी शिक्षकगण के प्रयास के बिना ये सफलता मेरे लिए असंभव थी।

शोभित विद्यालय के छात्र का बॉटली सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी में सलेक्शन

आगे उन्होंने कहा कि जो शिक्षा एवं अनुभव उन्होंने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के शिक्षकों से प्राप्त किया है उसका लाभ वह कंपनी एवं अपने देश की सेवा के कार्यों में साझा करेंगें।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने छात्र अमान हक को अनेक शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढें: असली गांधी तो महात्मा गांधी हैं, Rahul Gandhi नहीं ! Bharat Jodo Yatra पर बोले डिप्टी सीएम Brajesh Pathak

डीन एंड हेड डॉ. सोमप्रभ दुबे एवं कोर्डिनेटर आदेश कुमार ने दी शुभकामनाएं


इस अवसर पर स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के डीन एंड हेड डॉ. सोमप्रभ दुबे एवं कोर्डिनेटर आदेश कुमार ने छात्र अमान हक को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि यदि किसी भी कार्य को दृढ़निश्चितता के साथ किया जाये तो उसमे सफलता अवश्य मिलती है। इस प्रकार के परिणाम शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राएँ समय समय पर प्रदर्शित करते रहते है।
इस अवसर पर विभाग में डॉ. अभिमन्यु उपाध्याय, हर्ष पंवार, स्वाति राजौरा, अदिति गर्ग, पारुल त्यागी, राहुल कुमार आदि सभी शिक्षकगण में ख़ुशी का माहौल है।

ये भी पढें: BJP: चुनावी वर्ष की आहट में CM Shivraj की बड़ी घोषणा, जानें किसके चमकेंगे सितारे !

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version