SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। इसके बाद अब यह परीक्षा सितंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। एसएससी ने 13 अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने और इसकी तारीख बदलने की जानकारी साझा की है। जिसके बारे में एसएससी ने एक नोटिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों को सूचित किया है। इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए डीएनपी इंडिया हिंदी के एजुकेशन सेक्शन पर नज़र बनाए रखें।
SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?
मालूम हो कि एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 कब आयोजित होगी, इसकी आधिकारिक जानकारी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा खबर लिखे जाने तक साझा नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की तारीखें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। दरअसल, यह परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक आयोजित की जानी थी। लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि मौजूदा एसएससी चयन-चरण XIII परीक्षा में तकनीकी खामियों (सर्वर क्रैश, लॉगिन फेलियर और प्रश्न लोड न होना) के कारण कई उम्मीदवारों को परेशानी होने की सूचना मिली थी। जिसके कारण अब एसएससी ने सितंबर के पहले सप्ताह में SSC CGL Exam 2025 आयोजित करने की बात कही है। ऐसे में उम्मीदवारों को अब इस भर्ती परीक्षा के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
SSC CGL Exam 2025: सितंबर के पहले सप्ताह में होगी परीक्षा
आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 परीक्षा जो 13 अगस्त को आयोजित होनी थी, अब उसके कैलेंडर में बदलाव किए गए हैं। इसके बाद अब यह परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है। जिसके लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर और सिटी इंटिमेशन स्लिप की जानकारी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। वहीं, आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC CGL Exam 2025 से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए डीएनपी इंडिया हिंदी के एजुकेशन सेक्शन पर नजर बनाए रखें।