SSC CHSL Result: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबरें सामने आई है। जिसे जानने के बाद उन सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठेंगे, जिन्होंने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साल 2025 में आयोजित सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में हिस्सा लिया था। इन भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो चुकी हैं। अब केवल रिजल्ट आने की देर है। जिसको लेकर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में संभावनाएं जताई गई है कि, एसएससी अब जल्द ही सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट घोषित कर सकता है। हांलाकि, एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परिणाम कब जारी करेगा, इसको लेकर कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक तौर पर किसी तिथि का ऐलान नहीं किया है।
SSC CHSL Result: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा पेपर मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इसके बाद संभावनाएं जताई जा रही है कि, जल्द ही एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ध्यान रहें कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 में सफल उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था। इसमें उम्मीदवारों से गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए थे। यह परीक्षा अभ्यर्थियों के क्वालिफाइंग प्रकृति की थी, लेकिन इसके अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल टियर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाना तय है।
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा कब होगी?
आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिसको लेकर अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशिएल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ प्रारुप में आयोग जारी करेगा। इस पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम और पिता का नाम शामिल रहेंगे। इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग अलग से कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा।
मालूम हो कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 8 दिसंबर 2025 को जारी की थी। अभ्यर्थियों को 11 दिसंबर 2025 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका मिला था। बताया जा रहा है कि सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद एसएससी ने फाइनल आंसर की तैयार की और अब उसी के आधार पर एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट तैयार करने में तेजी से जुटी है। बता दें कि संभावनाएं जताई जा रही है कि एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा 2026 का आयोजन फरवरी या मार्च 2026 में हो सकते हैं। वैसे सटीक तारीखें एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट जारी होने के बाद ही कर्मचारी चयन आयोग द्वारा घोषित की जाएगी। एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थियों के लिए काफी अहम है।
