SSC Constable GD PET Result 2025: एसएससी कांस्टेबल जीडी पीईटी और पीएसटी परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। कुल 1,26,736 उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए चुना गया है। 2,59,359 उम्मीदवार एसएससी कांस्टेबल जीडी पीईटी और पीएसटी परीक्षा में शामिल हुए थे। हालाँकि, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या 3,94,121 रही थी, लेकिन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में में कमी देखने को मिली थी। अब इस परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को अब मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का इंतज़ार है। ताज़ा जानकारी यह है कि एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर तारीखों की घोषणा करेगा।
कब होगा मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अक्टूबर के अंत तक आयोजित कर सकता है। हालाँकि, खबर लिखे जाने तक आयोग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और न ही किसी तिथि की घोषणा की है। बता दें कि इस वर्ष एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती पीईटी और पीएसटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने चयन की पुष्टि के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परिणाम में अपना नाम और रोल नंबर सत्यापित कर लेना चाहिए। यदि उनका नाम शॉर्टलिस्ट किया जाता है, तो वे आगामी प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। जिसे नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से चेक किया जा सकता है।
SSC Constable GD PET Result 2025: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- एसएससी कांस्टेबल जीडी पीईटी/पीएसटी रिजल्ट 2025 लिस्ट 1 और लिस्ट 2 खोलें।
- स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- उम्मीदवार इसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।
- अंत में इसे सेव करके प्रिंटआउट लेकर रख लें।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: अगर आपने 10वीं पास नहीं की है, तब भी मिल सकती है इस सरकारी बैंक में नौकरी! चेक करें डिटेल्स