CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं के नतीजें जल्द जारी हो सकते है, जिसे लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, माना जा रहा है कि मई के दूसरे हफ्ते तक नतीजें जारी किए जा सकते है। नतीजें जारी होने के बाद कई ऐसे छात्र होते है, जिन्होंने मेहनत तो पूरी की होती है, लेकिन नतीजे मन मुताबिक नहीं मिलते है, लेकिन ऐसे छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। चलिए आपको बताते है Improvement Exam के बारे में जिसके मदद से आप अपने नंबर को बढ़ा सकते है और मनचाहा कॉलेज या फील्ड प्राप्त कर सकते है।
क्या है Improvement Exam विकल्प?
बता दें कि Improvement Exam उन छात्रों के लिए है, जो 12वीं के एग्जाम में पास तो हो गए है, लेकिन अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है। उनको सीबीएसई की तरफ से दूसरा मौका दिया जाता है, ताकि वह अपने नंबर को बढ़ा सकें, कई बार छात्रों को मनचाहा कॉलेज नहीं मिलता है, जिसके बाद वह निराश हो जाते है, यही वजह है कि सीबीएसई उन जैसे छात्रों को दुबारा मौका देती है, और वह मार्कशीट मान्य भी रहती है। बता दें कि इस बार एग्जाम CBSE 10th 12th Result 2025 जारी होने के बाद होंगे, बता दें कि इस एग्जाम के फॉर्म बोर्ड द्वारा ही निकाले जाते है।
CBSE 10th 12th Result 2025 के बाद कौन दे सकता है Improvement Exam?
बता दें कि यह एग्जाम वहीं छात्र दे सकता है, जो CBSE 10th 12th Result 2025 में पास हो चुका हो। अगर पिछले साल की बात करें तो सीबीएसई की वेबसाइट के अनुसार Improvement Exam फॉर्म 18 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 के बीच जारी किए गए थे। बता दें कि छात्र इसके तहत 5 अधिकतम विषय चुन सकते है, वहीं इसका एग्जाम आम बोर्ड एग्जाम के साथ इस साल फरवरी से मई के बीच कराए गए थे।
वहीं माना जा रहा है कि 2025-26 के लिए भी सिंतबर के महीने में ही इंप्रूवमेंट एग्जाम फॉर्म जारी हो सकते है, हालांकि इसे लेकर बोर्ड द्वारा अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें यह एग्जाम भी हर जगह मान्य होगा यानि छात्र इसे दिखाकर आसानी से एडमिशन प्रक्रिया का पालन कर सकते है। वहीं अगर सीबीएसई 10th 12th Result 2025 की बात करें तो बोर्ड मई के दूसरे हफ्ते में नतीजे जारी कर सकता है।