Home एजुकेशन & करिअर छात्र ध्यान दें! TS POLYCET 2025 Result Out होते ही छात्र के...

छात्र ध्यान दें! TS POLYCET 2025 Result Out होते ही छात्र के खुशी से खिल उठे चेहरे, इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें परिणाम; जानें पूरी डिटेल

TS POLYCET 2025 Result Out: तेलंगाना बोर्ड की टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने TS POLYCET का रिजल्ट जारी कर दिया है।

0
TS POLYCET 2025 Result Out
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

TS POLYCET 2025 Result Out: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने छात्रों को खुशखबरी देते हुए TS POLYCET 2025 Result Out कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने रैंक कार्ड भी जारी कर दिया है। मालूम हो कि इस एग्जाम में पास हुए छात्रों को इंजीनियरिंग या अन्य तकनीकी क्षेत्रों में डिप्लोमा कोर्स करने का मौका मिलता है। इस बार 1 लाख से अधिक छात्रों ने फॉर्म जमा किया था और 98000 से अधिक छात्र इस परीक्षा में बैठे थे। रिजल्ट के बाद पास हुए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

TS POLYCET 2025 Result Out कैसे चेक कर सकते है छात्र

  • सबसे पहले छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट polycet.sbtet.telangana.gov.in or sakshieducation.com. पर जाना होगा।
  • इसके बाद नया पेज खुल जाएगा, जहां “TS POLYCET 2025 Results Link” पर छात्रों को क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद हॉल टिकट के साथ स्टूडेंट्स को अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा, भविष्य के लिए छात्र उसे डाउनलोड कर सकते है।

Exit mobile version