UPSSSC PET Result 2025: यूपी पीईटी रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि यूपी पीईटी 2025 की फाइनल आंसर-की पहले ही जारी हो चुकी है। ऐसे में अब 19 लाख से अधिक उम्मीदवारों को यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।
UPSSSC PET Result 2025: कब होगा जारी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर यूपी पीईटी रिजल्ट 2025 जारी किया जाएगा। इसके अलावा ध्यान दें कि जिन उम्मीदवारों ने अब तक आंसर-की चेक नहीं किया है, वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर शिफ्ट वाइज उत्तर कुंजी देख सकते हैं।
बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी भर्ती परीक्षा, 6 एवं 7 सितंबर को उत्तर प्रदेश के 48 जिलों के 1479 परीक्षा केन्द्रों पर चार पालियों में आयोजित की गई थी। यूपीएसएसएससी पीईटी उत्तर प्रदेश में ग्रुप’सी’ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पहली सीढ़ी मानी जाती है। इसे प्रदेश सरकार के विभागों में होने वाली भर्ती के लिए एक अनिवार्य अर्हता परीक्षा के तौर पर जाना जाता है। यूपीएसएसएससी पीईटी स्कोरकार्ड जारी होने की तारीख से तीन साल के लिए मान्य होता है।
मालूम हो कि यूपी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट से स्कोरकार्ड केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जा सकेगा, किसी भी उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा व्यक्तिगत तौर पर परीक्षा परिणाम से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं साझा की जाएगी। यूपी पीईटी रिजल्ट 2025 चेक करने की प्रकिया नीचे बताई जा रही है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस खबर को अंत तक पढ़ें।
यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2025: कैसे करें चेक?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- होम पेज पर ‘यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट‘ के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉग इन प्रकिया पूरी करें।
- अब आपका रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के जरुरतों को देखते हुए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
ये भी पढ़ें: RRB NTPC UG Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी रिजल्ट घोषित, जानें कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
