UGC NET Admit Card 2025: जून का महीना परीक्षाओं का महीना माना जा सकता है। यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा से पहले एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे में बिना देर किए परीक्षा देने वाले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहिए। वरना इसके बिना एग्जाम सेंटर में उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा। बता दें कि एनटीए ने 25 जून 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया है।
UGC NET Admit Card 2025 को इस तरह से करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद आवेदन संख्या, जन्म की तारीख और कैप्चा कोड का इस्तेमाल करने के बाद यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 को डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही एनटीए ने उम्मीदवारों से एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो, बार कोड और अपने सिग्नेचर को चेक करने की सलाह दी है। ताकि किसी तरह की कोई गलती न हो। अगर इस दौरान कुछ रह जाता है, तो छात्रों को एक बार फिर से उसी प्रोसेसर दोहराना होगा। वहीं, उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो, वैध पहचान पत्र भी लाना होगा। वरना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025: 2 शिफ्ट में होगी यूजीसी नेट परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UGC NET Admit Card 2025 डाउनलोड करने के बाद आपको परीक्षा के बारे में जानना चाहिए। यूजीसी नेट एग्जाम 2025 25 से 29 जून 2025 के बीच आयोजित होगी। इस परीक्षा को 2 पहरों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 6 बजे तक चलेगी। यह एग्जाम CBT यानी कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट मोड में होगी। इसमें 2 पेपर होंगे।