Home एजुकेशन & करिअर UGC NET December 2025 परीक्षा को लेकर एनटीए का बड़ा कदम, आधार...

UGC NET December 2025 परीक्षा को लेकर एनटीए का बड़ा कदम, आधार कार्ड को लेकर दी अहम जानकारी; जानें सबकुछ

UGC NET December 2025: एनटीए ने दिसंबर में होने वाले यूजीसी नीट दिसंबर परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है।

UGC NET December 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

UGC NET December 2025: एनटीए ने दिसंबर में होने वाले यूजीसी नीट दिसंबर परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है। अगर इसके आवेदन की बात करें तो इसका आवेदन 7 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तारीख 7 नंबर 2025 है। इसी बीच एनटीए ने एक अहम जानकारी दे दी है कि फॉर्म जमा करते हुए आधार कार्ड में दर्ज सभी जानकारी सही होनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता है तो हो सकता है कि अभ्यर्थियों का फॉर्म रिजेक्ट हो जाए। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

UGC NET December 2025 परीक्षा को लेकर एनटीए ने जारी की एडवाइजरी

एनटीए द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार “यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके आधार और यूडीआईडी ​​विवरण सही और अद्यतित हैं।आधार कार्ड में सही नाम, जन्मतिथि (कक्षा 10 के प्रमाण पत्र के समान), फोटो, पता और पिता का नाम दर्ज होना चाहिए। विकलांग उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनका यूडीआईडी ​​कार्ड वैध है और सरकारी नियमों के अनुसार नवीनीकृत है”। बता दें कि जी मेन्स एग्जाम के दौरान भी आधार कार्ड को लेकर एनटीए ने एक एडवाइजरी जारी की थी।

यूजीसी नीट दिसंबर 2025 के लिए कैसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवार को ugcnet.nta.nic.in या nta.ac.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • नया पंजीकरण” पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें।
  • एक फ़ोटो, हस्ताक्षर और दिव्यांगजन प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और सहेजें।
  • आवेदन करने के लिए एक सीधा लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

Exit mobile version