UP Board 10th 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले रुझानों के अनुसार, दोनों परीक्षाओं के परिणाम आज यानी 20 अप्रैल को घोषित किए जाने चाहिए। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच किसी भी दिन घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, नतीजों की तारीख को लेकर अभी तक UPMSP की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी गई है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर नजर बनाए रखें।
UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट कब होगा जारी?
आपको बता दें कि जब भी UP Board Results घोषित होगा, तो छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। मालूम हो कि पिछले साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का वार्षिक परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल को जारी किया था। उससे पहले की बात करें तो साल 2023 में ये रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किए गए थे। ऐसे में पिछले दो सालों की तारीखों को देखते हुए उम्मीद है कि इस साल भी UP Board 10th 12th Result 2025 इन्हीं तारीखों के बीच घोषित हो सकता है।
UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड स्कोरकार्ड ऐसे करें चेक
- सबसे पहले UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे एक्टिव लिंक UP Board Results पर क्लिक करें।
- छात्र रजिस्ट्रेशन रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब UP Board Result 2025 स्क्रीन पर दिखेगा।
- अंत में रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें: TS Inter Results 2025: खुशखबरी! टीएस इंटर रिजल्ट अब इस दिन होगा जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड