UP Board 10th 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम का छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषणा तिथि को लेकर कई जानकारियां वायरल हो रही हैं। इसमें कई फर्जी जानकारी भी हैं। जिसमें बताया गया कि रिजल्ट 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज में जारी किया जाएगा। रिजल्ट परिषद की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। इस फर्जी जानकारी की भनक लगने के बाद UPMSP बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बीते शनिवार को आनन-फानन में प्रेस रिलीज जारी कर इसे गलत और भ्रामक बताया है। साथ ही छात्रों और अभिभावकों से ऐसी फर्जी जानकारियों से बचने का अनुरोध किया है।
UP Board 10th 12th Result 2025: कब आ रहा है यूपी बोर्ड रिजल्ट?
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2025 से संबंधित अपडेट के लिए UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
वहीं ध्यान रहे कि जब भी UP Board 10th 12th Result 2025 घोषित किए जाएंगे तो छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जानकारी हो कि पिछले साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल को जारी किए थे। उससे पहले की बात करें तो साल 2023 में ये नतीजे 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे। ऐसे में पिछले दो सालों की तारीखों को देखते हुए उम्मीद है कि इस साल भी UP Board Result इन्हीं तारीखों के बीच जारी किए जा सकते हैं।
UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक
- यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर एक्टिव लिंक UP Board 10th, 12th Result 2025 पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका UP Board Result 2025 स्क्रीन पर दिखेगा।
- अंत में रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें: Baisakhi 2025: आज है बैसाखी का पर्व, सूर्य देव की करें पूजा तो हो जाएंगे मालामाल, पूजा से पहले जान लें इसका महत्व