UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसे जानना उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बेहद जरूरी है जो यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में शामिल हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से अभ्यर्थियों में UP Police Constable Recruitment की ज्वाइनिंग डेट को लेकर संशय था कि इसकी तिथि कब घोषित होगी। साथ ही मेडिकल जांच और चरित्र सत्यापन की तिथि को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच इस लेख के जरिए हम जो बताने जा रहे हैं उसे जानकर अभ्यर्थी बेहद खुश हो जाएंगे। इसे जानने से पहले आप इस लेख के अंत तक हर शब्द और पंक्ति को ध्यान से पढ़ें। क्योंकि यह अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी साबित होने वाला है।
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती ज्वॉइनिंग डेट
आपको बता दें कि जानकारी सामने आई है कि उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग कांस्टेबल ट्रेनिंग जून माह से शुरू होगी। वहीं इससे पहले भर्ती बोर्ड को सभी चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और मेडिकल परीक्षण कराना होगा। इसकी शुरुआत 22 अप्रैल से होने जा रही है। इस प्रक्रिया के बाद चयनित अभ्यर्थियों को 17 जून से जिलों में सामान्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए चयनित अभ्यर्थी पुलिस की कार्यप्रणाली आदि की जानकारी ले सकेंगे। UP Police Recruitment के संबंध में डीजीपी मुख्यालय में आईजी स्थापना ने इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। 17 जून से चयनित अभ्यर्थियों की जिलों में सामान्य ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली आदि के बारे में बताया जाएगा।
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम
जानकारी हो कि UP Police Constable Recruitment के सभी चयनित अभ्यर्थियों को 21 जुलाई से प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजा जाएगा। यहां उन्हें 9 महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण निदेशालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशिक्षण केंद्रों की क्षमता पहले की तुलना में ढाई गुना बढ़ा दी गई है। इसके बाद अब प्रदेश में एक साथ 60,600 कांस्टेबलों को प्रशिक्षण देने का काम आसानी से हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: AP Inter Results 2025: एपी इंटर रिजल्ट ऐसे करें चेक, अब व्हाट्सएप नंबर और इस वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं परिणाम