WB Class 12th Results 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12 वीं का रिजल्ट अब से कुछ घंटों के बाद जारी किया जाएगा। इसको लेकर पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेंकडरी एजुकेशन ने तमाम तैयारी पूरी कर ली है। जिसके बाद 7 मई 2025 दिन बुधवार समय दोपहर 12.30 बजे वेस्ट बंगाल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। ध्यान रहे कि पश्चिम बंगाल बोर्ड 12 वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in से वेस्ट बंगाल इंटर वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
WB Class 12th Results 2025 कहां करें चेक
मालूम हो कि WB Class 12th Results 2025 आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in के जरिए ही देखा जा सकेगा। जिसके लिए छात्रों को इस पेज पर जाकर उपलब्ध एक्टिव लिंक पर क्लिक करके अपना नाम, रोल नंबर और संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। ध्यान दें कि आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ऑनलाइन स्कोरकार्ड प्रोविजनल होंगे। जबकि मूल मार्कशीट छात्रों को अपने स्कूल से प्राप्त करनी होगी।
बता दें कि 8 मई 2025 को सुबह 10 बजे से छात्रों की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट विद्यालयों को वितरित किए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड काउंसिल ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि वे उसी दिन छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्रदान करना सुनिश्चित करें। मालूम हो कि पिछले साल 8 मई को West Bengal Board 12th Result घोषित किए गए थे। जबकि कुल पास प्रतिशत 90 फीसदी रहा था। आइये अब जानते हैं कि रिजल्ट घोषित होने के बाद आप WB Class 12th Results 2025 Link के जरिए कैसे चेक कर पाएंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
WBCHSE 12th Results 2025 ऐसे करें चेक
- WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर मौजूद WB Class 12th Results 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने रोल नंबर समेत मांगी गई डिटेल दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- WBCHSE HS Class 12 Results 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- West Bengal Board 12th Result 2025 चेक करें
- अब रिजल्ट का एक स्क्रीनशॉट लें या फिर प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें: MP Board 10th 12th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट जारी! क्विकली यहां करें चेक…जानें पूरी डिटेल