WBCHSE HS Class 12 Results 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी हो गया है। वहीं, बारहवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम का इंतजार अभी भी जारी है। लेकिन यह पल अब ज्यादा बड़ा नहीं होने वाला है। क्योंकि पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 12वीं परिणाम 2025 की तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं का रिजल्ट 7 मई को दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जाएगा। ध्यान रहे कि परिणाम घोषित होने के बाद पश्चिम बंगाल बोर्ड उच्चतर माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में शामिल छात्र WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in से परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
WBCHSE HS Class 12 Results 2025 ऐसे करें चेक
आपको बता दें कि West Bengal 12th Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in के जरिए चेक किया जा सकेगा। जिसके लिए छात्रों को इस पेज पर जाकर अपना नाम, रोल नंबर और संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। ध्यान दें कि ऑनलाइन स्कोरकार्ड प्रोविजनल होंगे, छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी। मालूम हो कि पिछले साल पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं के परिणाम 8 मई को घोषित किए गए थे। जबकि कुल पास प्रतिशत 90 फीसदी रहा था।
वहीं, हुगली के अभिक दास ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया था। ऐसे में देखना होगा कि इस साल पश्चिम बंगाल 12वीं का कुल पास प्रतिशत कितना रहता है और किस जिले के छात्र टॉपर्स की संख्या में सबसे आगे रहते हैं। हालांकि इस सवाल का जवाब 7 मई को मिलेगा। जब पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद WBCHSE HS Class 12 Results 2025 जारी करेगा और टॉपर्स की सूची साझा करेगा।
West Bengal 12th Result 2025 के साथ पुनर्मूल्यांकन के लिए खुलेगा विंडो
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ ही पुनर्मूल्यांकन के लिए विंडो खोलेगा। ऐसे में जो छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा करवाने के इच्छुक हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे WBCHSE द्वारा बताई गई समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। हालांकि, एक या उससे अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा देकर दोबारा परीक्षा पास करने का मौका मिलेगा। WBCHSE Supplementary Exam बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो किसी भी विषय में फेल हो जाते हैं। मालूम हो कि बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री परीक्षा के बारे में तय समय में जानकारी साझा करने की परंपरा है।