Home मनोरंजन 120 Bahadur Teaser: 3000 चीनी सैनिकों के सामने खून की आखिरी बूंद...

120 Bahadur Teaser: 3000 चीनी सैनिकों के सामने खून की आखिरी बूंद तक लड़ते दिखे 120 बहादुर, झकझोर कर रख देगा Don 3 डायरेक्टर Farhan Akhtar के डायलॉग

120 Bahadur Teaser: फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का टीजर जारी किया गया जो निश्चित तौर पर काफी रोमांचक है। इसमें भारतीय सैनिकों की वीरता और चीन के खिलाफ हिम्मत को दिखाने के लिए काफी है जो आपके रोंगटे खड़े कर सकते हैं।

120 Bahadur Teaser
Photo Credit- Screen Grab From Instagram 120 Bahadur Teaser

120 Bahadur Teaser: डॉन 3 के डायरेक्टर फरहान अख्तर अपनी फिल्म 120 बहादुर को लेकर पिछले लंबे समय से लगातार सुर्खियों में थे।कहा जा रहा था कि इस फिल्म की रिलीज की वजह से रणवीर सिंह की Don 3 में देरी हो सकती है। हालांकि इस सब के बीच 120 बहादुर टीजर को जारी किया गया जो आपके रोंगटे खड़े कर सकते हैं। देश भक्ति और हिम्मत के साथ-साथ वीरता का जो जुनून 120 Bahadur Teaser में देखने को मिला वह निश्चित तौर पर हर भारतीय के आंखों में आंसू ला देने के लिए काफी है। यूजर्स इस पर इमोशनल कमेंट कर रहे हैं।

हिम्मत नहीं बलिदान भी मांगती 120 बहादुर टीजर में वर्दी

120 Bahadur Teaser की बात करें तो इसे शेयर करते हुए Farhan Akhtar ने कैप्शन में लिखा, “ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं बलिदान भी मांगती है। बर्फ में गढ़ी और बलिदान से सजी एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म 120 Bahadur का टीजर अभी जारी। 21 नवंबर 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दे कि यह टीजर देखने के बाद साफ जाहिर है कि 1962 के भारत चीन युद्ध के दौरान बहादुर भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों के खिलाफ किस तरह लड़ाई लड़ी।

Farhan Akhtar की 120 Bahadur Teaser में दिखी गजब एक्टिंग

फरहान अख्तर 120 बहादुर टीजर में झलक दिखाने से पहले कहा जाता है कि “हम चीन की तरफ से होने वाले हमले की तैयारी में जुटे थे। 12-24 डिग्री के भी नीचे। सिर्फ एक मेजर साहब थे जो ठंड से बेखबर थे उनके अंदर जैसे कोई आग जल रही हो। वहीं फिर Don 3 डायरेक्टर कहते हैं कि “मेरे पिताजी ने कहा था यह वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं बलिदान भी मांगती है। आज वह वक्त आ गया है मुझे आखिरी गोली आखिरी कदम और अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ना मंजूर है मगर पीछे हटना नहीं । हम पीछे नहीं हटेंगे।” मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में Farhan Akhtar ने 120 बहादुर सीजन में हड़कंप मचा दिया है और उनकी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ डायलॉग वापस कमाल का है।

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनाई गई 120 Bahadur के डायरेक्टर Rajneesh Razy Ghai हैं। 3000 चीनी सैनिकों के साथ किस तरह से 120 भारतीय ने यह लड़ाई लड़ी थी इसे देखने के लिए 21 नवंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version