Home मनोरंजन Aamir Khan ने दादासाहेब फाल्के की बायोपिक में कमियां गिनाकर किया किनारा,...

Aamir Khan ने दादासाहेब फाल्के की बायोपिक में कमियां गिनाकर किया किनारा, जानिए क्यों मेकर्स को लगा तगड़ा झटका

Aamir Khan: आमिर खान की दादा साहब फाल्के बायोपिक को लेकर फैंस बेकरार थे लेकिन इस सब के बीच कहा जा रहा है कि इसे होल्ड पर रख दिया गया है क्योंकि मेकर्स से एक्टर ने इसकी कहानी दोबारा लिखने की बात की है।

Aamir Khan
Photo Credit- Google Aamir Khan

Aamir Khan: हाल में सितारे जमीन पर नजर आने वाले आमिर खान की पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट सामने आ रहे हैं जिन्हें लेकर तैयारियां भी चल रही है। उन्ही में से एक दादा साहेब फाल्के की बायोपिक बताई जा रही थी जिसके लिए आमिर खान काफी मेहनत भी कर रहे थे। इस सब के बीच एक बड़ी खबर ने हलचल मचा दी है जहां कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी सुनने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जिसने मेकर्स को तगड़ा झटका दिया है। फिल्म फिलहाल के लिए होल्ड पर चली गई है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Aamir Khan ने की दोबारा लिखने की मांग

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनने वाली दादा साहब फाल्के की बायोपिक की जब से घोषणा की गई तब से फिल्म को लेकर एक अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। अब रिपोर्ट में बताया गया कि एक्टर ने जब इस फिल्म की कहानी सुनी तब उन्हें यह पसंद नहीं आई। यही वजह है की फिल्म की कहानी में बदलाव करने के लिए कहा गया और इसे दोबारा लिखने के लिए बोला गया है। रिपोर्ट में कहां जा रहा है कि राजकुमार हिरानी ने जब आमिर खान के रिएक्शन देखे तो वह शॉक्ड रह गए क्योंकि उन्होंने हिरानी और अभिजात जोशी से दोबारा इसे लिखने के लिए कहा है।

दादा साहब फाल्के की बायोपिक में आमिर खान को चाहिए ये बदलाव

दादा साहब फालके बायोपिक को लेकर आमिर खान कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में राजकुमार हिरानी से कहा कि इसमें कॉमेडी का तड़का नहीं लगाया गया है।इमोशन और ड्रामे के साथ कॉमेडी होना जरूरी है और इसलिए यह आमिर खान को पसंद नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने के लायक अभी तक नहीं बनी है। ऐसे में इस पर दोबारा काम करना जरूरी है।

गौरतलब है कि रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि आमिर खान ने यह बात वैसे समय में की है जब अक्टूबर से यह फिल्म ऑन फ्लोर होने वाली थी लेकिन अब यह नवंबर तक शुरू हो सकती है।

Exit mobile version