Home मनोरंजन Aamir Khan पिता की वजह से नहीं करना चाहते थे फिल्म पर...

Aamir Khan पिता की वजह से नहीं करना चाहते थे फिल्म पर पैसे खर्च, जानें क्यों कहा- ‘सिर्फ आप गालियां खाते हो…’

Aamir Khan: आमिर खान फिल्म मेकिंग को लेकर जाने जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है वह प्रोडक्शन की जिम्मेदारी नहीं संभालना चाहते थे। अपने पिता को देखते हुए उन्होंने यह कसम खाई थी लेकिन सिर्फ एक फिल्म की वजह से उनकी जिंदगी का नजरिया बदल गया।

Aamir Khan
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Aamir Khan

Aamir Khan: बॉलीवुड की अनगिनत फिल्मों में अपनी एक्टिंग से एक जबरदस्त पहचान बनाने वाले आमिर खान कई नामी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। निश्चित तौर पर उनकी पहली फिल्म Lagaan रही है जिसमें उन्होंने प्रोडक्शन की भी जिम्मेदारी संभाली। क्या आपको पता है कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने से पहले Aamir Khan कभी भी प्रोड्यूसर नहीं बनना चाहते थे।अपने पिता को देखने के बाद उन्होंने कसम खाई कि वह कभी प्रोड्यूस नहीं करेंगे और पैसे खर्च नहीं करेंगे। जानिए क्यों आमिर खान ने कहा कि आप गालियां खाते हो Game Changers के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उनकी जिंदगी का गेम बदल गया।

Aamir Khan ने देखी थी पिता की जद्दोजहद

Credit- Game Changers

आमिर खान ने कहा कि “मुझे लगता है जब मैंने अपने पिता का करियर देखा जब मैं छोटा था तो मुझे एहसास हुआ मुझे Producer कभी नहीं बनना है क्योंकि सबसे ज्यादा मेहनत आपकी होती है। आप रिस्क ले रहे हो पैसे लगा रहे हो और सिर्फ आप गालियां खा रहे हो। साथ ही बहुत बार आपके साथ टीम कभी कॉरपोरेट नहीं करती है। मेरे पिता की फिल्म लॉकेट बनने में 8 साल लगी थी। यह सब देखके मुझे लगा यार हम अब एक्टर बन गए हैं गाड़ी भी चल गई है कयामत से कयामत तक हिट हो गई।”

फिल्म में एक्टिंग का जुनून लेकिन प्रोड्यूसर नहीं बनने की खाई कसम

इससे आगे Aamir Khan ने कहा कि मैंने सोचा मुझे Producer बनने की क्या जरूरत है। मैं जब फिल्म करूंगा मुझे पैसे मिल जाएंगे और मैं खुश रहूंगा। मैं अपने प्रोड्यूसर को तंग भी नहीं करता हूं, तो मैं खुश हूं। डायरेक्ट तो निश्चित रूप से करूंगा एक्टिंग तो कर ही रहा हूं पर प्रोड्यूस नहीं करूंगा। ये मैंने पहले ही कहे हैं।

इस फिल्म की कहानी ने किया आमिर खान को मजबूर

वहीं Aamir Khan ने खुलासा किया कि “जब लगान का स्क्रिप्ट मेरे पास आया तब मैं हर दिन सोचता था कि इसे कौन प्रोड्यूस करेगा। फिर मुझे लगा कि जिससे मैं अपना इंस्पिरेशन मानता हूं गुरु दत्त, विमल राय, महबूब साहब उन्होंने भी तो फिल्में बनाई थी। अगर मैं अपने आइडल के ही रास्ते पर नहीं चलूंगा तो फिर क्या। आमिर खान ने आगे कहा कि मैंने लगान की कहानी अपने माता पिता और अपनी पत्नी रीना को सुनाया और उन्हें बहुत पसंद आई। मैंने अपने पिता से पूछा कि ऐसा तो नहीं है कि यह बहुत ज्यादा है क्योंकि यह एक्सपेंसिव है और ऑफबीट है। मैं कुछ गलत तो नहीं कर रहा हूं। इस पर उनके माता-पिता ने कहा कि “आमिर अच्छी कहानी बहुत मुश्किल से मिलती है और अगर मिल जाए तो सोचो मत।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो Aamir Khan आखिरी बार सितारे जमीन पर नजर आए थे।

Exit mobile version