Home मनोरंजन Aamir Khan: क्या पाकिस्तान से खौफजदा हैं Sitaare Zameen Par एक्टर? क्यों...

Aamir Khan: क्या पाकिस्तान से खौफजदा हैं Sitaare Zameen Par एक्टर? क्यों की थी ब्लॉकबस्टर Dangal को पड़ोसी मुल्क में बैन करने की मांग

Aamir Khan: आमिर खान ने अपनी फिल्म में ISI और पाकिस्तान के जिक्र के अलावा दंगल फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Aamir Khan
Photo Credit- Google Aamir Khan

Aamir Khan: 20 जून को आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर‘ रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को रिलीज से पहले ऑडियंस से किस कदर प्यार मिल रहा है इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन इस सबके बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में उन्हें रजत शर्मा के शो आप की अदालत में देखा गया जहां वह पाकिस्तान और ISI को लेकर बात करते हुए नजर आए। इस दौरान Aamir Khan ने अपनी फिल्म Dangalको लेकर भी कुछ ऐसे खुलासे किए जो चर्चा में है। वहीं अपने ऊपर लगे हुए ये इल्जाम कि बॉलीवुड सेलेब्स पाकिस्तान से खौफ में है इस पर उन्होंने करारा जवाब दिया।

आमिर खान की फिल्म से इंडस्ट्री में हुआ ये बदलाव

Credit- India TV Aap Ki Adalat 

Sitaare Zameen Par एक्टर Aamir Khan खौफ को लेकर कहते हैं कि “हिंदुस्तानी फिल्मों का इतिहास देख लीजिए। सेंसर बोर्ड बोलता है कि आप पड़ोसी मुल्क बोलिए। आप उसका नाम नहीं ले सकते तो पहले जमाने में आता था कि पड़ोसी मुल्क का हमला हो गया है, ये कर दिया है। तो हम लोगों को परमिशन नहीं थी। पड़ोसी मुल्क कहना था। मेरी फिल्म ‘सरफरोश’ पहली फिल्म है, जिसमें पाकिस्तान का खुलकर नाम लिया है। ISI का नाम लिया है।”

सेंसर बोर्ड को Sitaare Zameen Par एक्टर Aamir Khanने दी थी चुनौती

आमिर खान ने आगे कहा कि “जॉन (सरफरोश के डायरेक्टर) ने कहा था कि ये फिल्म वहां का सेंसर बोर्ड पास नहीं करेगा। मैंने कहा कि क्यों नहीं करेगा। हम उनको समझाएंगे कि जब आडवाणी जी संसद में कह सकते हैं कि पाकिस्तान हमारे साथ गलत बर्ताव कर रहा है, आईएसआई हमारे देश में आतंकवाद फैला रहा है। तो फिर हम क्यों नहीं कह सकते।”

पाकिस्तान ने आमिर खान की दंगल से इस सीन को की थी बदलने की मांग

Sitaare Zameen Par एक्टर आमिर खान ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था, “जब ‘Dangal’ लगी थी, तो डिज्नी फिल्म के एक प्रोड्यूसर्स में से एक था। तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड से हमको रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म के आखिर में गीता फोगाट जब जीतती है, तो उसके बाद हमारा तिरंगा ऊपर जाता है, और हमारा राष्ट्रगान बजता है तो उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का तिरंगा और राष्ट्रगान निकाल दीजिए, वरना हम ये फिल्म पास नहीं करेंगे।”

Aamir Khan की Dangal और पाकिस्तान के बीच क्यों हुई खटपट

आमिर खान ने आगे कहा कि ‘मैंने एक सेकेंड में डिज्नी वालों को बोला कि हमारी फिल्म भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमें बहुत नुकसान होगा। बिजनेस पर फर्क पड़ेगा। मैंने कहा कि जो हमसे ये कहेगा कि राष्टीय ध्वज निकाल दो, और जो कहेगा कि हमारा राष्ट्रगान निकाल दो, उनमें मुझे कोई दिलचस्पी ही नहीं है। वो धंधा मुझे चाहिए ही नहीं।”

Aamir Khan का पाकिस्तान और ISI को लेकर दिए गए इस बयान लोगों के बीच चर्चा गर्म है और फिलहाल सितारे जमीन पर एक्टर सुर्खियों में आए हुए हैं।

Exit mobile version