Home मनोरंजन Rajinikanth की Coolie में Dahaa बनकर क्या Hrithik Roshan की War 2...

Rajinikanth की Coolie में Dahaa बनकर क्या Hrithik Roshan की War 2 को धूल चटा पाएंगे Aamir Khan! Reddit यूजर ने कहा ‘इसी का था इंतजार’

Aamir Khan: रजनीकांत की फिल्म कुली से आमिर खान का लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां दाहा बनाकर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह सब के बीच ऋतिक रोशन की वॉर 2 को लेकर चर्चा बरकरार है।

Aamir Khan
Photo Credit- Screen Grab From reddit Aamir Khan

Aamir Khan: रजनीकांत की फिल्म कुली का पिछले लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे हैं। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म के लिए लोगों की बेचैनी और भी बढ़ गई क्योंकि दाहा के किरदार में आमिर खान की एंट्री फिल्म में कंफर्म हो गई है। इसका फर्स्ट लुक मेकर्स ने खुद शेयर करते हुए लोगों को एक जबरदस्त सरप्राइज दिया है। हालांकि Aamir Khan लुक को देखने के बाद रेडिट पर यूजर्स के बीच खलबली मच गई। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जूनियर एनटीआर और Hrithik Roshan की वॉर 2 के लिए यह मुसीबत बनेगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।

आमिर खान Coolie में Dahaa लुक से War 2 के सामने दहाड़ने के लिए तैयार

Aamir Khan के इस कुली लुक की बात करें तो वह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है जिसमें वह स्मोक करते हुए नजर आ रहे हैं। धुआं उनके इस लुक में जबरदस्त तड़का लगाने का काम कर रहा है। ब्लैक बनियान, मेसी हेयरस्टाइल के साथ गॉगल्स और हाथों पर टैटू के साथ घड़ी उनके इस लुक में एक जबरदस्त ट्विस्ट दे रहा है। इसे देखने के बाद इतना तो साफ है कि Rajinikanth की Coolie में दाहा बनकर आमिर खान दहाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 को टक्कर दे पाएगी इस पर नज़रें रहेंगी।

Dahaa बने Aamir Khan को देख क्रेजी हुए रेडिट पर फैंस

आमिर खान का Rajinikanth की कुली से लुक देखने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई तो वहीं रेडिट पर यूजर्स अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देने लगे। जहां एक यूजर ने कहा इंडियन बॉक्स ऑफिस का बाप लोकेश कि सुपर हीरो फिल्म से वापसी कर रहा है जब Aamir Khan पूरी तरह से जाने का फैसला करते हैं तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका हो जाता है। एक ने कहा यह ब्लास्ट है तो एक ने कहा यही है जिसका इंतजार कर रहा था आमिर। एक ने लिखा नाइस लुक तो यूजर्स आमिर खान को एक्शन मूवी करने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा मुझे लगता है कि Coolie War 2 को पानी में डुबो देगी क्योंकि यह ब्लॉकबस्टर लगती है।

हालांकि आमिर दाहा बनकर क्या धमाका करते हैं और रजनीकांत की फिल्म किस तरह Hrithik Roshan की वॉर 2 को टक्कर देती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version