Home मनोरंजन Jailer 2: ना ट्रेलर ना टीजर फिर भी क्यों x पर ट्रेंड...

Jailer 2: ना ट्रेलर ना टीजर फिर भी क्यों x पर ट्रेंड में है Rajinikanth की फिल्म? देखें क्या बोलने लगे यूजर्स

Jailer 2: सोशल मीडिया पर अचानक क्यों चर्चा में आई रजनीकांत की जेलर 2, आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जो निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

Jailer 2
Photo Credit- Screen Grab From x Jailer 2

Jailer 2: रजनीकांत की जेलर को लोगों ने किस कदर प्यार दिया इसमें कोई शक नहीं है। यही वजह है कि फिल्म की सिक्वल को लेकर लगातार मांग की जा रही थी। अब ऐसे में आखिरकार फैंस को खुशखबरी मिल ही गई। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो Rajinikanth की जेलर 2 की शूटिंग आज से शुरू हो गई है जिसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई। 10 मार्च का इंतजार लोग कर रहे थे क्योंकि थलाइवा स्टार के लुक को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार Jailer 2 ट्रेंड कर रहा है और इस पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

रजनीकांत की जेलर 2 को लेकर फैंस की दीवानगी

Rajinikanth की Jailer 2 का ना ट्रेलर जारी किया गया ना टीजर और फिर भी सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड में है। लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस खबर को जानने के बाद जेलर 2 के एक फैन ने लिखा, “चलो अब जल्दी ही एक अच्छी मूवी देखने को मिलेगी।” तो कई यूजर्स इस फिल्म को अभी से 2000 करोड़ कमाने वाली बता रहे हैं। रजनीकांत की फिल्म को लेकर एक अलग ही खुमार लोगों के बीच बरकरार देखा जा रहा है और यह चर्चा में है।

Rajinikanth की Jailer 2 की शूटिंग पर खास अपडेट

बात करें रजनीकांत की जेलर 2 की तो नेल्सन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म से एक फोटो शेयर किया गया है जिसके साथ ही Instagram पर कैप्शन में लिखा गया, “Muthuvel Pandian की तलाश शुरू Jailer 2 की शूटिंग आज से शुरू हो रही है।” इसके साथ ही एक लुक भी चर्चा में है जिसमें खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। Rajinikanth की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिलहाल चेन्नई में फिल्म की शूटिंग होगी। वहीं इसके अलावा गोवा, तमिलनाडु में भी रजनीकांत की जेलर 2 को शूट किया जाएगा। इस बार डॉक्टर शिवराज कुमार और मोहनलाल भी सिक्वल में नजर आ सकते हैं।

Exit mobile version