Home मनोरंजन Aankhon Ki Gustakhiyan Teaser देख फैंस ने पकड़ लिया सिर! Vikrant Massey...

Aankhon Ki Gustakhiyan Teaser देख फैंस ने पकड़ लिया सिर! Vikrant Massey और Shanaya Kapoor की फिल्म दिलाएगी Kajol की Fanaa की याद

Aankhon Ki Gustakhiyan Teaser: शनाया कपूर विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां टीजर जारी किया गया। अपने-अपने रिएक्शन देने में फैंस पीछे नहीं है। आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं इस फिल्म को लेकर लोग जो आपको दिला सकती है फना की याद।

Aankhon Ki Gustakhiyan Teaser
Photo Credit- Google Aankhon Ki Gustakhiyan Teaser

Aankhon Ki Gustakhiyan Teaser: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की आंखों की गुस्ताखियां टीजर जारी किया गया है और कुछ ही सेकंड के टीजर में निश्चित तौर पर पूरी की पूरी कहानी साफ पता चल रही है। इसे देखने के बाद यूजर क्रेज़ी नहीं बल्कि इसे ट्रोल करने लगे हैं। यहां तक की कुछ लोग इसे फ्लॉप भी बता रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर इस फिल्म की कहानी में ऐसा क्या है जिसने लोगों को इंप्रेस करने की बजाय ट्रोल करने पर मजबूर कर दिया है। यूजर्स के रिएक्शन क्या कह रहे हैं Aankhon Ki Gustakhiyan Teaser को लेकर जिसे देखने के बाद पर आपको काजोल की फना की याद आ जाएगी।

Vikrant Massey और Shanaya Kapoor की आंखों की गुस्ताखियां टीजर में क्या है खास

अपनी एक्टिंग से बोलती बंद कर देने वाले विक्रांत मैसी के साथ शनाया कपूर आंखों की गुस्ताखियां में नजर आने वाली है। टीजर में यह दिखाया जाता है कि Shanaya Kapoor को आंख से दिखाई नहीं देता है। साए की तरह Vikrant Massey उनके साथ नजर आते हैं। वहीं इस टीजर में ट्विस्ट तब आता है जब विक्रांत मैसी शनाया कपूर को यह कहते हुए नजर आते हैं कि तुम्हारे केस में यह गलत नहीं होगा कि प्यार अंधा होता है। इस पर दोनों हंसने लगते हैं। Aankhon Ki Gustakhiyan Teaser ने लोगों का ध्यान खींच लिया है जो फना की याद दिला सकती है।

Aankhon Ki Gustakhiyan Teaser को देख विक्रांत मैसी और शनाया कपूर को लेकर क्या कह लेकर लोग

Vikrant Massey और Shanaya Kapoor स्टारर आंखों की गुस्ताखियां टीजर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन देने में पीछे नहीं है। जहां एक यूजर ने कहा कि अब एक्टर एक्ट्रेस को अपना आंख डोनेट कर देगा तो एक यूजर ने कहा आपदा। कहानी को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स बॉलीवुड पर भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं। जहां पहले ही शनाया की डेब्यू को लेकर लोग बातें बनाने में पीछे नहीं थे तो वहीं अब Aankhon Ki Gustakhiyan Teaser को देखने के बाद एक और कंट्रोवर्सी पैदा हो गई है।

संतोष सिंह के निर्देशन में बनने वाली शनाया कपूर और विक्रांत मैसी दिखाई देने वाले हैं। आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई 2022 को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है।

Exit mobile version